New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह

अगर आप भी नए साल के जश्न में डूबने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। न्यू ईयर पार्टी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें। इससे आप बड़े खतरों से बच सकते हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
should drink small pegs in New Year Party know reason
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New Year Party : अगर आप भी नए साल के जश्न में डूबने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। न्यू ईयर पार्टी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें। इससे आप बड़े खतरों से बच सकते हैं। अक्सर पार्टी में जाने की खुशी में लोग लापरवाही कर बैठते हैं। वहीं पार्टी एन्जॉय करने के लिए जरुरत से ज्यादा शराब का सेवन कर लेते है लेकिन, क्या आप जान ते हैं कि अधिक शराब का सेवन करना आपको कितना भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि न्यू ईयर में अधिक शराब पिने के क्या नुकसान है -

सड़क हादसे में 3 दोस्तों की हड्डियां चकनाचूर, टुकड़ों में बंट गई लाशें

  1. शराब के अत्यधिक सेवन करने से आपकी याददास्त कमजोर हो जाती है। 
    2. शराब के सेवन से आपकी सोचने-विचारने की क्षमता कम हो जाती है। 
    3. शराब के सेवन से आलस्य बढ़ता है। 
    4. शराब के सेवन से इंसान तामसिक होने लगता है। 
    5. शराब के सेवन से खतरे को भांपने की क्षमता कम हो जाती है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा


न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले ये एमरजेंसी नंबर याद रखें

न्यू ईयर पार्टी में वारदात व दुर्घटना के आंकड़े 11 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। इससे बचने के लिए पार्टी में जाने से पहले ये नंबर अपने मोबाइल पर जरूर सेव कर लें - पुलिस सुरक्षा के लिए - 112, कहीं दुर्घटना हुई हो तो एम्बुलेंस सुविधा के लिए - 102, अगर किसी पार्टी में आगजनी की घटना हो गई हो तो आग पर काबू पाने के लिए - 101 पर कॉल करें। इसके साथ ही महिलाएं व लड़कियां अपने मोबाइल पर महिला हेल्पलाइन के लिए - 101 और 1090 नंबर सेव कर लें। 

बता दें कि, रायपुर के कई ऐसे इलाके है जहां न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। जैसे कि  - तेलीबांधा, रायपुर के तेलीबांधा में कई क्लब व बार स्थित है, इस वजह से यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए युवाओं की भीड़ ज्यादा होती है। इस दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एमरजेंसी नंबर पास में रखना जरूरी है। इसी तरह फाफाडीह, पंडरी, एमजी रोड और मालवीय रोड  इलाके में भी भीड़ अधिक होती है।  

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

FAQ

न्यू ईयर पार्टी में होने वाली वारदात और दुर्घटनाओं के आंकड़े क्या कहते हैं?
न्यू ईयर पार्टी में वारदात और दुर्घटनाओं के आंकड़े 11 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। इस दौरान शराब के सेवन और अन्य लापरवाहियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। इसलिए, पार्टी में जाते समय सतर्क रहना और एमरजेंसी नंबर सेव रखना अत्यंत आवश्यक है।
न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले ये एमरजेंसी नंबर सेव करना क्यों जरूरी है?
न्यू ईयर पार्टी में लोग जश्न के माहौल में डूबे होते हैं। इस दौरान वारदात या किसी दुर्घटना होने की संभावना 11 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इसलिए अपने मोबाइल पर इमरजेंसी नंबर सेव करना बेहद जरूरी है।

 

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला

chhattisgarh news update Alcoholics cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today New Year new year 2025 Alcohol Chhattisgarh News