Kawasi Lakhma Chhattisgarh liquor scam ED action : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की दहलीज पर गिरफ्तारी का संकट आ खड़ा हुआ। उनके जेल जाने से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर है।
ईडी की ओर से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करते ही कवासी लखमा की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो जाएगा यानी ईडी उन्हें बिना किसी दिक्कत के गिरफ्तार कर सकती है। खास बात ये कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एक बार जो भी आरोपी गिरफ्तार हुआ है, वो अब तक बाहर नहीं आ सका।
महिलाओं को BJP देगी बड़ी जिम्मेदारियां, लिस्ट तैयार
इसलिए दायर करनी पड़ेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर की गई पहली चार्जशीट में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का नाम नहीं है। दरअसल, ईडी की ओर से जिस समय चार्जशीट दायर की गई थी, उस समय यानी 2023 में विधानसभा चुनाव हो रहे थे। कांग्रेस ईडी की कार्रवाई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगा रही थी।
ऐसे में उस समय यदि कवासी लखमा का नाम शामिल कर लिया जाता तो कांग्रेस आरोप लगाती कि आदिवासी मंत्री को जानबूझकर ईडी ने टारगेट किया। इससे गलत राजनीतिक संदेश जा सकता था। चूंकि, अब ईडी ने कांग्रेस विधायक को टारगेट पर ले ही लिया है, तो ED को गिरफ्तारी के लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करनी होगा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार बनेगा फार्मास्युटिकल पार्क, CM साय ने दी मंजूरी
अब सीधे तत्कालीन मंत्री पर हाथ डाला
ईडी की ओर से शराब घोटाले में कवासी लखमा के यहां छापेमारी की कार्रवाई अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल कार्रवाई है। इस मामले में ईडी की ओर से नौकरशाह अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी सहित सिंडिकेट अनवर ढेबर व अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बार इस मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के यहां छापा मार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी को केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
सिविल जज बनने का सपना अब होगा पूरा, कई पदों पर निकली वैकेंसी
बेटे के यहां भी मारा था छापा
ईडी ने शनिवार को कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के रायपुर स्थित बंगले तथा उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित बंगले पर छापामार कार्रवाई की थी। हरीश 10 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, ठेकेदार अभिषेक भदौरिया सहित रायपुर में कांग्रेस नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी।
ED छापे के पहले ही कांग्रेस नेता घर से गायब , शराब घोटाले में कार्रवाई
FAQ