/sootr/media/media_files/2024/12/28/tLc8vXF6WcQyem37zWnL.jpg)
Congress MLA Kawasi Lakhma ED raid liquor scam case : छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेहद करीबी माने जाने वाला एक नेता घर से गायब है। यह नेता ईडी के छापे के पहले ही घर पर मोबाइल छोड़कर निकल गया।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने रायपुर और सुकमा में कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर FIR दर्ज है। उन्हें हर महीने 50 लाख दिए जाने का जिक्र है।
छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम
पूर्व मंत्री का करीबी है कांग्रेस नेता, मोबाइल घर पर छोड़ गया
शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रायपुर और सुकमा में कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा भी शामिल हैं। इनके चौबे कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी, लेकिन सुशील ओझा नहीं मिले। परिजनों की ओर से बताया जा रहा है कि वे पिछले दो दिन से अपने दोनों मोबाइल छोड़कर घर से गायब हैं। बताया गया कि सुशील ओझा की तलाश में ईडी के अधिकारियों ने नयापार स्थित सद्दाम सोलंकी के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वहां से भी ईडी की टीम खाली हाथ लौट आई।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
ईडी की कार्रवाई लगातार जारी
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के जोरा स्थित आवास दबिश दी थी। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कवासी लखमा की कार से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं, सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा सुकमा में ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे।
5967 कांस्टेबल पदों पर भर्ती हो सकती है निरस्त, गृहमंत्री का बड़ा बयान
कांग्रेस-बीजेपी ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी के यहां ED की रेड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है। जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं, तब कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जाता है।
गाय के चमड़े से लदी थी ट्रक, गौ सेवकों ने ड्राइवर की खूब की धुनाई
वहीं, छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि इस मामले में कवासी लखमा तो मोहरा हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल में बड़े खिलाड़ी तो दूसरे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इशारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तरफ है।