छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम

छत्तीसगढ़ में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने धमतरी और गरियाबंद जिले में  11 अलग-अलग लोगों के घरों में छापेमार कार्रवाई की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
NIA major action Chhattisgarh lakhs rupees and bombs found
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने धमतरी और गरियाबंद जिले में  11 अलग-अलग लोगों के घरों में छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एनआईए ने लाखों रुपए नकद समेत आईईडी बम बरामद किया है। इसके साथ ही एनआईए ने ठिकानों से नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन समेत अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

पोलिंग पार्टी पर हुआ था हमला 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने गरियाबंद में स्थित पोलिंग बूथ पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए थे। इस घटना की जांच सरकार ने एनआईए को सौंपी थी। कार्रवाई में एनआईए ने कई ठिकानों पर छापा मारा, साथ ही कई संदिग्धों गिरफ्तार भी किया। गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्ध लोगों के अलग-अलग ठिकाने पर रेड की कार्रवाई की गई।

खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया


हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का था हाथ- NIA

जांच में पता चला कि, आईईडी ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट कर हमला किया था, जिसमें आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।

छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोल रही साय सरकार, देखें जगह के नाम

FAQ

एनआईए ने छत्तीसगढ़ में किन जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की?
एनआईए ने छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिलों में 11 अलग-अलग लोगों के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, और घोरागांव जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्रवाई की गई।
एनआईए को छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ?
एनआईए ने छापेमारी में लाखों रुपए नकद, आईईडी बम, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी पर हुए हमले के पीछे कौन जिम्मेदार था?
जांच में पता चला कि पोलिंग पार्टी पर हुए हमले और आईईडी ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। इस हमले में आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।

DGP के लिए भेजे नाम दिल्ली ने लौटाए , इस IPS का नाम न जोड़ने पर सवाल

NIA chhattisgarh news update National Investigation Agency cg news hindi cg news update National Investigation Agency raid Chhattisgarh news today CG News cg news today National Investigation Agency News Chhattisgarh News