/sootr/media/media_files/2024/12/27/ESZyNNjcDdsRaLn3nWYp.jpg)
Delhi returned the names sent for DGP : छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी के लिए कवायद तेज हो गई है। राज्य सरकार की ओर से यूपीएससी को भेजे गए पैनल को लौटा दिया गया है। इसके साथ ही एक आईपीएस अफसर का नाम न शामिल किए जाने पर सवाल भी उठाया है। इसके बाद अब राज्य सरकार की ओर से संशोधन के बाद नए पैनल को दिल्ली भेजे जाने की बात सामने आ रही है।
खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया
फरवरी 2025 में पूरा हो रहा जुनेजा का कार्यकाल
उल्लेखनीय है कि डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में पूरा हो जाएगा। उन्हें छह महीने का एक्सटेंशन यानी सेवा विस्तार दिया गया था। यह अवधि फरवरी 2025 में पूरी हो रही है। इसके चलते छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों डीजीपी के लिए तीन नामों का एक पैनल यूपीएससी को भेजा था। इसमें पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशू गुप्ता का नाम शामिल था। इस पैनल को बताया जा रहा है कि यूपीएससी की ओर से वापस भेज दिया गया है। इसके साथ ही ये भी पूछा गया है कि इस पैनल में एसआरपी कल्लूरी का नाम क्यों शामिल नहीं किया गया है।
सन्नी लियोनी महातारी वंदन योजना फर्जीवाड़े में ये भी था शामिल,गिरफ्तार
बीच में गायब हो गया नाम
दरअसल, पीएचक्यू की ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर भेजे गए पैनल में एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। इसके बाद जब राज्य सरकार की ओर से दिल्ली के लिए जो पैनल भेजा गया, उसमें कल्लूरी का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार की ओर से नया पैनल दिल्ली भेजा जाएगा।
हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने