खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में नक्सलियों ने 64 फीट ऊंचा स्मारक बनाया था, जो नक्सली नेता अक्की राजू की याद में था। अक्की राजू 50 लाख रुपए का इनामी था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
force blew up 64 feet high monument built in memory Akki Raju the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में नक्सलियों ने 64 फीट ऊंचा एक स्मारक बनाया था। यह स्मारक नक्सली नेता अक्की राजू की याद में था। वह 50 लाख रुपए का इनामी था। साल 2022 में नक्सलियों ने इस स्मारक के पास शहीदी सप्ताह मनाया था। इसमें 10 हजार  से ज्यादा नक्सली शामिल हुए थे।
फोर्स ने इस स्मारक को बम धमाके से ढहा दिया। इससे पहले जवानों और अधिकारियों ने इसके साथ सेल्फी भी ली। पुलिस का दावा है कि नक्सली अब अपने सबसे सुरक्षित इलाकों में भी कमजोर पड़ चुके हैं।

मोनिका, अंजलि सबने दिया धोखा... रातों-रात लुट गया करोड़पति कारोबारी

शहीदी सप्ताह और नक्सलियों की गतिविधियां

नक्सलियों ने इस स्मारक को 3 अगस्त 2022 को बनाया था। उस समय यहां तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कई बड़े नक्सली नेता और 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण जमा हुए थे। इन नेताओं में दामोदर, सुजाता, विकास और कई अन्य प्रमुख नक्सली शामिल थे।
नक्सली हर साल 27 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं, जिसमें मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। यह आयोजन पहले तेलंगाना या महाराष्ट्र बॉर्डर पर होता था, लेकिन 2022 में नक्सलियों ने बीजापुर जिले को चुना। यह इलाका उन्हें अपना सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता था।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

फोर्स ने इलाके में कब्जा किया

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने 20 दिसंबर को वाटेवागु गांव में एक जवानों का कैंप स्थापित किया। इसके बाद, 22 दिसंबर को जवानों ने कोमटपल्ली गांव पहुंचकर नक्सल स्मारक के चारों ओर बम बिछाए। कुछ ही सेकंड में यह स्मारक ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद फोर्स ने नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ पर कब्जा जमा लिया है।

अक्की राजू की कहानी

अक्की राजू का असली नाम हरगोपाल था। वह 1958 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पलनाड़ क्षेत्र में जन्मा था। उसके पिता एक शिक्षक थे, और हरगोपाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। 1978 में, वह नक्सलियों के संपर्क में आया और 1982 में पूरी तरह से नक्सली संगठन में शामिल हो गया।
अक्की राजू ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलियों का नेतृत्व किया। वह कई सालों तक नक्सल संगठन में उच्च पदों पर रहा। उसकी किडनी की बीमारी के कारण वह लंबे समय से इलाज करवा रहा था।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और उनका पतन

छत्तीसगढ़ सरकार ने अक्की राजू पर 50 लाख रुपये का इनाम रखा था। अक्की राजू की शादी नक्सली सिरीशा से हुई थी और उनका एक बेटा मुन्ना उर्फ पृथ्वी था, जो 2018 में रामगुड़ा मुठभेड़ में मारा गया। अक्की राजू ने दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के सीमांत इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों का नेतृत्व किया, लेकिन 3 साल पहले उसकी मौत हो गई।
अब, नक्सली अपनी सबसे सुरक्षित इलाकों में भी कमजोर पड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि इन खतरनाक गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।

रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

bijapur naxalite incident cg news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी cg news update CG Naxal News छत्तीसगढ़ न्यूज बीजापुर न्यूज CG News cg news today छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज Bijapur News Chhattisgarh News
Advertisment