रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

महिला गोद में बच्ची को लिए हुई थी। उसके पास केरोसिन भी था। उसने पुलिस थाने के गेट पर मिट्टी का तेल शरीर पर छिड़क लिया फिर खुद को आग लगा दी। थाने के भीतर स्टाफ ने जब चीखने की आवाज सुनी तो उन्होंने दोनों की जान बचाई।

author-image
Marut raj
New Update
A woman attempted suicide in Raipur police station the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

A woman attempted suicide in Raipur police station : रायपुर में एक महिला द्वारा थाने के अंदर अपनी दो महीने की बच्ची के साथ आत्महत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। महिला ने बच्ची सहित खुद को आग लगा ली। इससे दोनों झुलस गए। घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

पति से विवाद के बाद उठाया ये खौफनाक कदम

जानकारी के अनुसार महिला नंदनी सावरा (25) तिल्दा के देवार पारा की रहने वाली है। तिल्दा थाना प्रभारी एसएस सिंह के अनुसार शुरुआती पूछताछ में पता चला है, महिला का अपने पति के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला गुस्सा कर घर से बाहर निकली थी।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

महिला ने अपने पास मिट्टी तेल भी रखा हुआ था। उसने पुलिस थाने के गेट पर मिट्टी तेल शरीर पर छिड़क लिया फिर खुद को आग लगा दी। थाने के भीतर तैनात स्टाफ ने जब चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह फौरन बाहर दौड़कर आए।

छत्तीसगढ़ BJP मंडल अध्यक्ष चुनाव में विवाद, आपस में भिड़े नेता

पुलिस वालों ने दोनों की जान बचाई

थाना स्टाफ ने कपड़े से लपेटकर महिला के शरीर में लगी आग बुझाई। इसके अलावा बच्चे के शरीर में भी आग पकड़ ली थी, उसे भी बुझाया गया। फिलहाल तिल्दा नेवरा सामुदायिक अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया है। ​​​​​​

पटवारी 90 हजार रिश्वत मांग रहा था, ACB ने रंगे हाथ कोटवार के साथ पकड़ा

महिला 15-20 फीसदी झुलस गई है। वहीं बच्ची के पैरों के पास का निचला हिस्सा भी जल गया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति नानकून देवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इस मामले में पुलिस दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

महिला ने बच्ची के साथ लगाई फांसी 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भी 24 साल की महिला ने अपनी 14 महीने के बेटी के साथ फांसी लगा ली। महिला ने ​​​​​​लोधीडांड़ के महानपार जंगल में आत्महत्या की है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक महिला की पहचान कमला गोड़, पति परमेश्वर गोड़ के रूप में हुई है। इस मामले में भी महिला का पति के साथ विवाद सामने आ रहा है।

Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News रायपुर क्राइम न्यूज raipur news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news