पटवारी 90 हजार रिश्वत मांग रहा था, ACB ने रंगे हाथ कोटवार के साथ पकड़ा

Patwari arrested taking bribe : जमीन का प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल की ओर से 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Patwari arrested taking bribe in Durg district The sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Patwari arrested taking bribe in Durg district : पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पटवारी ने 90 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसमें पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की ओर से पकड़ा गया है। मामला दुर्ग जिले का है। 

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

ऋण पुस्तिका के लिए मांग रहा था 90 हजार

जानकारी के अनुसार ACB को शिकायत मिली थी कि दुर्ग जिले की पाटन तहसील के सुरपा हलका पर पदस्थ पटवारी की ओर से रिश्वत के लिए किसान पर दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता रानीतराई गांव के रहने वाले प्रकाश चन्द्र देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो के रायपुर दफ्तर में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां के नाम से सुरपा गांव में कृषि भूमि खरीदी गई थी।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

इस जमीन का प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी पटवारी चिन्मय अग्रवाल से संपर्क किया था। पटवारी अग्रवाल की ओर से 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। किसान देवांगन रिश्वत देने की बजाय आरोपी पटवारी अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव कर 70 हजार रुपए में काम करने के लिए बात तय हुई।

रमन सरकार कार्यकाल के भरोसेमंद IAS...अब CM साय की टीम में शामिल

किसान प्रकाश चन्द्र रिश्वत के लिए 20 हजार रुपए की व्यवस्था ही कर पाए। यह रकम मंगलवार को पटवारी को देने पहुंचे। यहां एसीबी की टीम ने पटवारी और उसके सहयोगी कोटवार भूषण लाल, टेमरी काे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर पेट्रोल बम से हमला, साउंड ऑपरेटर पर गिरा

CG News दुर्ग न्यूज acb एसीबी cg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी cg news update ACB bribery action chhattisgarh news cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today cg news live news