बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर पेट्रोल बम से हमला, साउंड ऑपरेटर पर गिरा

BJP MLA Dipesh Sahu attacked with petrol bomb : चारभांठा गांव में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह गांव बेमेतरा जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर है। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
BJP MLA Dipesh Sahu attacked with petrol bomb the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP MLA Dipesh Sahu attacked with petrol bomb : बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर हमले की खबर आ रही है। एक कार्यक्रम के दौरान उन पर पेट्रोल बम फेंका गया। हालांकि, यह साउंड ऑपरेटर के ऊपर गिरा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बेमेतरा के चारभांठा की है। विधायक गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका

जानकारी के अनुसार चारभांठा गांव में सोमवार को गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह गांव बेमेतरा जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर है। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में शामिल होने वह लगभग 11 बजे पहुंचे। अतिथियों का स्वागत चल रहा था।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

इसी दौरान मंच पर विधायक को टारगेट करते हुए किसी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर उनके ऊपर फेंक दिया। यह पेट्रोल बम साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर फूटा। उसे लहूलुहान गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इस हमले में बीजेपी विधायक दीपेश साहू बाल- बाल बच गए।

फंदे पर लटक गया अन्नदाता, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें...

FAQ

बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर हमला कहां और कब हुआ ?
बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर हमला बेमेतरा जिले के चारभांठा गांव में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान हुआ। यह घटना तब हुई जब वह कार्यक्रम में 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
हमलावर ने किस प्रकार का हथियार इस्तेमाल किया और इसका असर किस पर हुआ ?
हमलावर ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर पेट्रोल बम के रूप में इस्तेमाल किया। यह बम साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर फूटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना में विधायक दीपेश साहू को क्या नुकसान हुआ ?
घटना में विधायक दीपेश साहू बाल-बाल बच गए। पेट्रोल बम सीधे उनके ऊपर नहीं गिरा और साउंड ऑपरेटर पर फूट गया। उन्हें शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

cg news in hindi bemetra news cg news hindi cg news update BJP MLA Dipesh Sahu बेमेतरा न्यूज CG News बीजेपी विधायक दीपेश साहू छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news