/sootr/media/media_files/2024/12/24/g10plZMmF4NNTR1nqLI2.jpg)
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ कई अपात्र लोग उठा रहे हैं। बता दें कि सनी लिओनी को महतारी वंदन का पैसा मिलने के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने आवेदन फॉर्म्स का फिर से जांच किया है।
गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी
15000 अपात्र को मिल रहे थे पैसे
इस जांच में यह खुलासा हुआ है कि सनी लिओनी जैसे 15000 अपात्र लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा था। जांच के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है। बता दें कि बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था।
NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस का CM आवास घेराव, बघेल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप