/sootr/media/media_files/2024/12/23/5b7JBzBpp3oNUkzZLMkb.jpg)
नए साल के जश्न में डूबने के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि गोवा और मुंबई की टिकट अब महंगी हो गई है। 5-6 हजार रुपए में मिलने वाली टिकट अब 20 हजार रुपए में मिल रही है। दोनों शहरों के लिए अभी से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। एक हफ्ते पहले भी टिकट बुक कराने पर लोगों को महंगी टिकट मिल रही है। रायपुर से गोवा के लिए एक ही फ्लाइट है। इसके अलावा अलावा लोग दिल्ली और मुंबई से गोवा की कनेक्टिंग फ्लाइट बुक कर रहे हैं। इस वजह से भी किराया महंगा हो गया है।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
महंगी हुई फ्लाइट की टिकट
इधर दूसरी ओर इलाहाबाद महाकुंभ में जाने के लिए भी किराया महंगा होता जा रहा है। रायपुर से इलाहाबाद के लिए एक ही फ्लाइट उपलब्ध है। इसलिए विमान का किराया भी 22 हजार रुपए के पार हो गया है। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है 25 से 31 दिसंबर तक इलाहाबाद के लिए सीट भी उपलब्ध नहीं हो रही है। इसलिए इलाहाबाद जाने के लिए भी लोग कनेक्टिंग फ्लाइट ढूंढ रहे हैं। रायपुर से इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग 250 के पार हो गई है। लोगों को ट्रेन में टिकट मिल ही नहीं रही है।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे
इस वजह से भी लोग महंगी होने के बावजूद फ्लाइट में टिकट बुक करवा रहे हैं। एजेंसी संचालकों का कहना है कि क्रिसमस और नए साल की वजह से 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक फ्लाइट की टिकटें महंगी ही मिलती है। इसके बाद सीजन नॉर्मल होता है। इस तारीख के बाद टिकट पहले की तरह ही सामान्य कीमत में मिलनी शुरू हो जाती है। राजधानी से बड़ी संख्या में लोग नया साल मनाने के लिए बाहर जाते हैं।
Sunny Leone पति जॉनी सींस के नाम से युवक ले रहा था महतारी वंदन के पैसे