Sunny Leone पति जॉनी सींस के नाम से युवक ले रहा था महतारी वंदन के पैसे

Sunny Leone name in Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से जुड़ा बड़ा मामला सामने आ रहा है। इस योजना में पोर्न स्टार और फिल्म एक्ट्रेस सन्नी लियोनी का नाम भी शामिल कर लिया गया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Sunny Leone name in Mahtari Vandan Yojana the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunny Leone name in Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से जुड़ा बड़ा मामला सामने आ रहा है। इस योजना को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि इस योजना में पोर्न स्टार और फिल्म एक्ट्रेस सन्नी लियोनी का नाम भी शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि भी सन्नी लियोनी के खाते में ट्रांसफर की जा रही है।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

हर महीने दिए जा रहे 1000 रुपए

SBI ब्रांच स्टाफ ने डिजिटल अरेस्ट महिला के 45 लाख बचाए फेस रीडिंग से

बस्तर कलेक्टर हरीश एस. के अनुसार रविवार सुबह इस मामले की जानकारी उन्हें मिली। इसके बाद तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया गया। तालुर के एक युवक ने यह पूरा स्कैम किया है। उसकी पहचान कर ली गई है। इस मामले के संबंध में FIR दर्ज करवा रहे हैं।

कलेक्टर के अनुसार जितने भी पैसे उस खाते में डले हैं, उसे रिकवर करवा लिया जाएगा। तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच की जाएगी। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक एक एक्स यूजर ने आज एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया था।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

डीएसपी ने अपनी भाभी के साथ किया रेप , FIR दर्ज...जांच शुरू

क्या है महतारी वंदन योजना

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य राज्य की पात्र विवाहित महिलाओं को मासिक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ( DBT ) के माध्यम से 1000 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान करना है । इस पहल का उद्देश्य आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है।

बीजेपी की महतारी वंदन योजना Sunny leone Film Actress Sunny Leone महतारी वंदन की राशि महतारी वंदन छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Scheme Mahtari Vandan Scheme Chhattisgarh