SBI ब्रांच स्टाफ ने डिजिटल अरेस्ट महिला के 45 लाख बचाए फेस रीडिंग से

एक विधवा महिला और उसके 22 साल के बेटे को उनके घर में एक साथ डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। ठगों ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए हैं। उसे जेल जाने से बचाने के लिए लाखों रुपये में सौदा किया।

author-image
Marut raj
New Update
SBI branch staff saves from a woman who was digitally arrested the soot
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SBI branch staff saves 45 lakh from a woman who was digitally arrested : भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से एक महिला डिजिटल अरेस्ट होने से बच गई। यही नहीं उसके 45 लाख रुपए भी बच गए। जानकारी के अनुसार रिसाली क्षेत्र की एक विधवा महिला और उसके 22 साल के बेटे को उनके घर में एक साथ डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। ठगों ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए हैं। उसे जेल जाने से बचाने के लिए लाखों रुपये में सौदा किया।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

ICICI बैंक में भेज रही थी पैसे

SBI के रिसाली ब्रांच के मैनेजर विनीत नायर ने बताया कि ये घटना 19 दिसंबर की है। उनके बैंक की एक ग्राहक बैंक में अपनी 35 लाख की FD को तुड़वाने आई थीं। बैंक के अधिकारियों ने देखा कि महिला एक साथ इतना बड़ा अमाउंट किसी शिदामोन एंड बाइयामोन के करंट अकाउंट में भेज रही है। यह अकाउंट ICICI बैंक का था, जो कि असम के सिलचर यूकेडी रोड का था। ऐसे में बैंक की ग्राहक सेवा अधिकारी विनीता साहू ने महिला से पूछताछ की।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

महिला को भरोसे में लेकर बात की

बैंक के अधिकारियों ने महिला को अलग-अलग बहाने से करीब 2-3 घंटे तक रोककर रखा। इसके बाद बैंक की सहायक प्रबंधक चंदा यादव और ब्रांच मैनेजर विनीत नायर ने महिला की काउंसिलिंग की। उन्हें समझाया और विश्वास में लेकर बताया कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है, तब जाकर महिला समझी और रुपए नहीं भेजे।

हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट तय, कार-बाइक के लिए इतना लगेगा चार्ज

इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने फिर से महिला के पैसों की FD की और उन्हें घर भेजा। महिला ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया कि उसे इतनी बड़ी ठगी का शिकार होने से उन्होंने बचा लिया।

CGPSC Exam में टॉप करने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू में ला रहे 4-5 नंबर

ये सावधानियां रखें

बैंक मैनेजर विनीत नायर के अनुसार सरकार डिजिटल अरेस्ट से लोगों को बचाने के लिए कॉलर ट्यून में भी जागरूकता वाले मैसेज दे रही है। साथ ही लोगों को इसके प्रति अवेयर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई अनजान कॉल आए और कोई आपको धमकाए या आपका ओटीपी मांगे तो उसे बिल्कुल न बताएं। ऐसा होने पर आप सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन या अपनी शाखा से संपर्क करें।

cg news in hindi एसबीआई डिजिटल अरेस्ट दुर्ग-भिलाई न्यूज cg news hindi cg news update Chhattisgarh SBI Bank स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CG News भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today SBI cg news live news