पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले आरक्षण पर रोक लगा दी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Ban on lottery for reservation panchayat elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले आरक्षण पर रोक लगा दी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है। आदेश में आरक्षण प्रक्रिया से जुड़े हुए निर्देश हैं। आरक्षण को लेकर होने वाली कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह नहीं बताया कि है कि आरक्षण की प्रक्रिया को क्यों रोका गया है। माना जा रहा था कि राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें

बता दें कि लेटर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि पहले से तय की गई त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्रवाई की समय सारणी को स्थगित किया जाता है। सरकार ने कारणों की जगह अपरिहार्य कारण लिखा है। जिस कारण से यह स्पष्ट्र नहीं है कि आखिर आरक्षण की प्रक्रिया को क्यों रोका गया है।

आरक्षण प्रक्रिया पर लगी रोक

बता दें कि पंच और सरपंच पदों के लिए आरक्षण की तारीख सरकार ने पहले तय कर दी थी। इसके लिए 17 और 19 दिसंबर की तारीख तय थी। महासमुंद समेत कई जिलों के कलेक्टर्स ने अलग-अलग इलाकों के हिसाब से आरक्षण के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया था सरकार के फैसले के बाद आरक्षण की प्रक्रिया फिर से कब होगी इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई


रोक लगाने की ये है वजह

माना जा रहा है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव एक साथ करने की तैयारी हो रही है। लेकिन सरकार अब पहले नगर निगम के चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है उसके बाद पंचायतों की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म होगा। शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद आचार संहिता पर भी फैसला हो सकता है।

पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया रोके जाने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष ने कहा कि धान खरीदी में बड़ी विफलता के बाद अब पंचायत चुनाव भी भगवान के भरोसे है। बता दें कि राज्य की जनता इस बार सीधे मेयर का चुनाव करेगी।

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक क्यों लगाई है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए "अपरिहार्य कारण" बताया है। हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार पहले नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है, जिसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के लिए पहले कौन-सी तारीखें तय की गई थीं?
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के लिए पहले 17 और 19 दिसंबर की तारीखें तय की गई थीं।
विपक्ष ने पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक को लेकर सरकार पर क्या आरोप लगाया है?
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि धान खरीदी में विफलता के बाद अब सरकार पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को भी भगवान के भरोसे छोड़ रही है।

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi cg news update cg government officers Panchayat elections CG News Panchayat elections in Chhattisgarh cg government decision cg news today cg government Chhattisgarh Government Chhattisgarh News