नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

Union Home Minister Amit Shah Bastar visit : केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि माओवादी आतंक के भय से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए है। बस्तर अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
Union Home Minister Amit Shah Bastar visit 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Union Home Minister Amit Shah Bastar visit : माओवादी आतंक से प्रभावित बीजापुर जिले के गुण्डम गांव में केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की पहल पर हमने माओवादी आतंक को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है, जिसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमट कर रह गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा भी मौजूद  थे। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

खुलकर जियें जिन्दगी  


केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि माओवादी आतंक के भय से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए है। बस्तर अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जुड़ कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। शाह ने कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे। शिक्षा से ही विभिन्न समस्याओं का समाधान निकलेगा।

लेडी बैंक ऑफिसर नाइजीरियन के इश्क में पड़ी...यह कीमत चुकानी पड़ी

झाड़ फूंक नहीं इलाज कराएं 


केन्द्रीय गृह मंत्री ने ग्रामीणों   कहा कि गुण्डम के पास स्थापित कैम्प में अस्पताल की सुविधा भी है जहां निःशुल्क उपचार के लिए ग्रामीण निःसंकोच होकर जाएं और झाड़-फूंक के भरोसे न रहें। उन्होंने ग्रामीणों को निःशुल्क 35 किलो चांवल, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

बच्चों से पढ़ाई लिखाई की बातें 


उन्होंने गांव में स्थित प्राथमिक शाला जाकर बच्चों से पढ़ाई सम्बधी जानकारी ली और नियमित स्कूल आने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। वहीं उन्होंने महिलाओं को भी शिक्षा के लाभ से अवगत कराया।

धान पर धरे रह गए विष्णु सरकार के दावे , उठान नहीं होने से खरीदी बंद

पासबुक बनाने लगाएं शिविर

 
गृहमंत्री  अमित शाह ने ग्रामीणों के लिए जन सुविधा शिविर लगाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज बनाने  के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा शासन कि समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक पासबुक अनिवार्य है, इसलिए सभी का बैंक पासबुक जरूरी है। अमित शाह ने कहा कि एक वर्ष के भीतर गांव में सड़क, बिजली, स्कूल,अस्पताल, पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा बस्तर न्यूज हिंदी में अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh बस्तर न्यूज इन हिंदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरा Union Home Minister Amit Shah Bastar tour