लेडी बैंक ऑफिसर नाइजीरियन के इश्क में पड़ी...यह कीमत चुकानी पड़ी

Nigerian arrested for cheating on the pretext of marriage : मैरिज साइट शादी डॉट कॉम पर दोनों का संपर्क हुआ था। इस बीच दोनों की फोन पर भी बातें होने लगीं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Nigerian arrested for cheating on the pretext of marriage in Dongargaon the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nigerian arrested for cheating on the pretext of marriage : छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक बैंक में पदस्थ महिला अफसर को नाइजीरियन ने अपने इश्क में फंसा लिया।

उसने युवती को झांसे में लेकर उससे 15 लाख रुपए भी ठग लिए। जब तक उसे अपने साथ छल होने का अहसास हुआ तब तक पैसे हाथ से निकल चुके थे। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

लंबे समय से हो रही थी फोन पर बात

जानकारी के अनुसार डोंगरगांव में एक बैंक में युवती अच्छे पद पर पदस्थ है। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ 15 लाख रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के अनुसार उसका मैरिज साइट शादी डॉट कॉम पर आलोक देशपांडे नामक युवक से संपर्क हुआ था। उसने खुद को युके में जॉब करने वाला बताया था। उन दोनो के बीच लंबे समय तक चैटिंग के जरिए बात होती रही। इस बीच दोनों की फोन पर भी बातें होने लगीं।

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

इस बीच उक्त युवक की ओर से एक महिला का कॉल उसके पास आया। उसने बताया कि आलोक भारत आने वाला है। उसने बताया कि प्रोसेसिंग फी और टिकट आदि के लिए 15-20 लाख की जरूरत है। इस पर महिला बैंककर्मी ने अलग- अलग खातों में 15 लाख 72 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

बच्ची के शव से रेप करने वाले को राहत, क्योंकि ऐसा करना क्राइम नहीं है

पैसे मिलने के बाद कर लिया फोन बंद

महिला बैंककर्मी की रिपोर्ट के अनुसार पैसे ट्रांसफर होने के बाद अशोक देशपांडे नामक नाइजीरियन ने कॉल अटेंड करना बंद कर दिया। इसके बाद नंबर ही बंद कर दिया। इस पर युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बैंक अकाउंट और फोन नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया।

चूजे ने ली युवक की जान,पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी ये देख कर हैरान

आरोपी सेमुअल जॉनसन को डोंगरगांव पुलिस साइबर सेल ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की महिला सहयोगी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी 15 और युवतियों के साथ चैटिंग कर रहा था। उसका लैपटॉप जब्त कर अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

FAQ

महिला बैंक अधिकारी के साथ ठगी कैसे हुई ?
महिला बैंक अधिकारी की शादी डॉट कॉम पर एक व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसने खुद को यूके में जॉब करने वाला बताया। उसने विश्वास में लेकर प्रोसेसिंग फी और टिकट के नाम पर अलग-अलग खातों में 15.72 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पैसे मिलते ही आरोपी ने कॉल अटेंड करना और नंबर चालू रखना बंद कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के बैंक खातों और फोन नंबर की जांच की। साइबर सेल की मदद से आरोपी सेमुअल जॉनसन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और क्या जानकारी जुटाई ?
पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप जब्त किया, जिससे पता चला कि वह 15 अन्य युवतियों के साथ भी चैटिंग कर रहा था। पुलिस अब उसकी महिला सहयोगी की तलाश कर रही है और अन्य मामलों की जांच कर रही है।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News रायपुर पुलिस ने नाइजीरियन को गिरफ्तार किया cg news in hindi ऑनलाइन फ्रॉड नाइजीरियन बैंक अफसर cg news update cg news hindi cg news today