275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

Cyber ​​fraudster arrested in Raipur : फ्रॉड नेटवर्क ठगी से प्राप्त पैसे को अमेरिकी डॉलर में बदलकर हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड स्थित कंपनियों को भेजता था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Cyber ​​fraudster Pawan Kumar Gagandeep arrested in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cyber ​​fraudster arrested in Raipur : रायपुर में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन वाली दो फर्जी कंपनियों का खुलासा रायपुर साइबर पुलिस ने किया है। इस बड़ी कार्रवाई में दो शातिर साइबर ठग पवन कुमार और गगनदीप गिरफ्तार किए गए हैं। ये दोनों दिल्ली से आकर रायपुर में रह रहे थे। अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाकर ये रायपुर में दो फर्जी कंपनियां चला रहे थे।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

डॉ. प्रकाश गुप्ता ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की शिकायत थाना आमानाका में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि पवन और गगनदीप ने रायपुर में फ्रिज टैक सोल और जीपी इंटरप्राइजेस कंपनी खोली है। ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन अपने आधार कार्ड पर पता बदलवाकर ये लोग रायपुर में रहकर फर्जी कंपनियां चला रहे हैं।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

इन कंपनियों के जरिए आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में करीब 30 प्लेटिनियम अकाउंट खोले थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 12083998 अमेरिकी डॉलर (102.4 करोड़ रुपए) की इनवॉयस जब्त की है। इसके साथ ही 175 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चलने के बाद 2 करोड़ से अधिक की रकम भी साइबर पुलिस ने होल्ड कर दी है।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

ये कंपनियां भी फर्जीवाड़े में शामिल

आरोपियों का यह नेटवर्क ठगी से प्राप्त पैसे को अमेरिकी डॉलर में बदलकर हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड स्थित कंपनियों को भेजता था। जिन कंपनियों को पैसे भेजे जाते थे, वे डिजिटल अपराध और शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड के लिए संदिग्ध पाई गईं। इन कंपनियों में हाइपरलिंक इंफोसिस्टम लिमिटेड, ब्लू ऑर्किड ग्लोबल, कंसाई इंटरनेशनल लिमिटेड, एम एस मॉर्निंग (हॉन्गकॉन्ग) और NRI सिस्टम टेक्नो, परसौल प्रोसेस एंड टेक्नोलॉजी, ग्लोबल विजार्ड टेक्नोलॉजी, डाटा आर्ट टेक्नोलॉजी (थाईलैंड) शामिल हैं।

शेयर दलाल केडिया के 130 करोड़ रुपए जब्त, महादेव सट्टा एप का फंड मैनेजर

cg news in hindi रायपुर न्यूज फर्जी कंपनियां छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड Cyber ​​fraud cg news update cg news hindi CG News Chhattisgarh Cyber fraud छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Cyber ​​Fraud Case