/sootr/media/media_files/2024/12/14/TKCRTmasHFKKeeegngxF.jpg)
Share Broker Govind Kedia Mahadev Satta App Fund Manager : महादेव सट्टा एप केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस केस में ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय टीम ने शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया के बैंक, डी-मैट खाता में जमा पैसा समेत 130 करोड़ के शेयर जब्त कर लिए हैं। केडिया महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स का फंड मैनेज करता था। उसे मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला केस में आरोपी बनाया गया है।
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
दुबई से आता था हवाला का पैसा
जानकारी के अनुसार ईडी का कहना है कि गोविंद के पास दुबई से हवाला के माध्यम से पैसा आता था। इसे वह शेयर मार्केट में लगाता था। उसने कई शैल कंपनियां भी बनाई हैं। इनके माध्यम से सट्टे की काली कमाई को सफेद किया गया।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
महादेव सट्टा एप केस में ED अब तक 2 हजार 426 करोड़ से ज्यादा कैश और संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी के अनुसार ब्रोकर गोविंद केडिया महादेव सट्टा के चौथे प्रमोटर विकास छापरिया का करीबी है। वह परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट (एलएलपी), एक्जिम जनरल ट्रेडिंग एफजेडसीओ और टेक प्रो आईटी सॉल्यूशन एलएलसी जैसी कंपनियों के जरिए सट्टे की अवैध कमाई को निवेश किया है।
रूप की रानी निकली मास्टरमाइंड... नशीली दवा बेचकर जमा किया था मोटा माल
केडिया को 20 दिसंबर तक जेल
महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया को 20 दिसंबर तक विशेष कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ED ने हिरासत के दौरान गोविंद केडिया से पूछताछ की, लेकिन उसकी ओर से कोई विशेष सहयोग ED की टीम को नहीं मिला।
रेत खदानें ऑनलाइन होंगी नीलाम, एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही खदान मिलेगी