रेत खदानें ऑनलाइन होंगी नीलाम, एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही खदान मिलेगी

Sand Mine Online Auction : ऑनलाइन नीलामी होने की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी किया जा सकेगा, ताकि विवाद की स्थिति में इसकी जांच की जा सके। बोलीदार नीलामी की प्रक्रिया को बगैर नीलामी स्थल पर आए घर बैठे ही मोबाइल पर देख सकेंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Sand Mine Online Auction Process Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sand Mine Online Auction : छत्तीसगढ़ में रेत घाटों की नीलामी ऑनलाइन की जाएगी। इसमें खास बात यह है कि एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही रेत घाट दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। रेत खादानों की ऑनलाइन नीलामी के लिए सरकार ने सॉफ्टवेयर तैयार करा लिया है। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

लाइव दिखेगी नीलामी की प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार साफ्टवेयर के माध्यम से प्रोजेक्टर पर बोलीदार लाइव देखा जा सकेंगे। इस प्रक्रिया से प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन के बंद होने के साथ ही एक व्यक्ति को जिले में 1 तो प्रदेश में 5 घाट ही ​दिए जाने के नियम का सख्ती से पालन होने का दावा किया जा रहा है। अभी प्रदेश में रेत खदानों की नीलामी में काफी समय लगता है, जिसकी वजह से ना केवल खनिज विभाग बल्कि बोलीदार भी परेशान होते हैं।

पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

बांग्लादेशी मुसलमानों को भगा रही सरकार, सर्च ऑपरेशन शुरू

इस तरह काम करेगा ऑनलाइन सिस्टम

  • कोई भी जिला जब एक या अधिक घाट को नीलाम करना चाहेगा तो वह संबंधित सॉफ्टवेयर कंपनी को सूचना देगा।
  •  कंपनी नीलामी की सूचना प्रकाशित करेगी। बोलीदार कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराएंगे। अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र सहित सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
  • आवेदन की फीस व घाट की सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन पटाएंगे।
  •  नीलामी के दिन जिले में खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कम्प्यूटर सिस्टम लेकर बैठेंगे। वहां प्रोजेक्टर लगा होगा। वहां बोलीदारों के निवास प्रमाण पत्र की जांच होगी।
  • पहले टेक्निकल बीड होगी फिर फाइनेंशियल बीड की प्रक्रिया होगी।
  • जिनके दस्तावेज सही होंगे, वे लाटरी के लिए पात्र होंगे।
  • ओके का बटन दबाते ही पात्र बोलीदारों के नाम एक-एक कर लाटरी बाक्स में गिरते जाएंगे और उनमें से एक नाम निकलेगा।
  • वहां मौजूद बोलीदार ये पूरी प्रक्रिया प्रोजेक्टर पर देखेंगे। जिसका नाम निकलेगा, उसे एडीएम सफल बोलीदार घोषित करेंगे। क्योंकि यदि उसके नाम पर पहले से ही प्रदेश में 5 घाट हैं तो साफ्टवेयर उसका नाम लाटरी में शामिल ही नहीं करेगा।
  •  अभी प्रदेश में 250 से ज्यादा रेत घाट नीलाम होने की कतार में हैं।

 

cg news in hindi बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi cg news hindi Bilaspur News cg news update CG News रेत खदानों का ड्रोन सर्वे छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today अवैध रेत खदान illegal sand mine