Ginni Jangde property seized in Bilaspur : न्यायधानी में लेडी गॉडमदर के नाम से मशहूर महिला तस्कर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उसकी 35 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही उसके गिरोह के साथियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
सूखे नशे के कारोबार ने पसारे पैर
न्यायधानी यानी बिलासपुर में सूखे नशे के अवैध कारोबार ने तेजी से पैर पसार लिए हैं। इसके खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में महिला तस्कर गोदावरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नशे के अवैध कारोबार से कमाई गई उसकी 35 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
इस कानून के तहत की गई कार्रवाई
नशीली दवाओं और इंजेक्शन का अवैध कारोबार करने वाली महिला तस्कर की संपत्ति को बिलासपुर पुलिस ने फ्रिज कर लिया है। बिलासपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA की धारा 68F के तहत यह कार्रवाई की है।
अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन, BJP-कांग्रेस नेता संग छलका रहे जाम
बैंक खाते में करोड़ों के ट्रांजेक्शन
उल्लेखनीय है कि शहर में नशीली दवाएं और इंजेक्शन बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। इसमें गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी द्वारा नशे के व्यवसाय से कमाई गई रकम की जांच की गई। इसमें सामने आया कि आरोपिया के बैंक अकाउन्ट में पिछले 1 साल में करोड़ों का लेनदेन किया गया है। उसने नशे के अवैध कारोबार से संपत्ति बनाई। बिलासपुर पुलिस ने महिला नशा तस्कर की 35 लाख से अधिक की संपत्ति को जब्त की है।
पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले