विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

साल 2019 से लेकर साल 2024 तक यानी इन छह सालों में 27 आईएएस और 24 आईएफएस अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई हैं। इन शिकायतों पर जांच चल रही है।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
51 officers of Vishnu government accused of corruption the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

, 51 officers of Vishnu government accused of corruption : विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग लगे हैं। हालांकि, ये पिछले छह साल की जानकारी है। इसमें भूपेश सरकार भी शामिल है। विधानसभा में बीजेपी विधायक धर्मलाल कौशिक के सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय का ये जवाब आया है।

धान पर धरे रह गए विष्णु सरकार के दावे , उठान नहीं होने से खरीदी बंद

आईएएस के 202 पद स्वीकृत हैं जिनमें 41 पद खाली

साल 2019 से लेकर साल 2024 तक यानी इन छह सालों में 27 आईएएस और 24 आईएफएस अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई हैं। इन शिकायतों पर जांच चल रही है। कई शिकायतों पर कार्रवाई भी की गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आईएएस के 202 पद स्वीकृत हैं जिनमें 41 पद खाली हैं।

लेडी बैंक ऑफिसर नाइजीरियन के इश्क में पड़ी...यह कीमत चुकानी पड़ी

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

वहीं, आईएफएस के 153 पद स्वीकृत हैं जिनमें 45 पद खाली हैं। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने साल 2019 से अब तक कुल 27 आईएएस अधिकारियों के विरूद्ध 11 अपराध, 01 प्रारंभिक जांच व 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। वहीं, 24 आईएफएस अधिकारियों के विरूद्ध विभिन्न विषयों में कुल 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

ये हैं दागी आईएएस 

राजेश सुकुमार टोप्पो - तत्कालीन सीईओ,संवाद
संजय अलंग - तत्कालीन एमडी,पाठ्य पुस्तक निगम
रानू साहू - तत्कालीन कलेक्टर,कोरबा
समीर विश्नोई - तत्कालीन डायरेक्टर,खनिज
डॉ आलोक शुक्ला - तत्कालीन प्रमुख सचिव,शिक्षा
अनिल टुटेजा - तत्कालीन संयुक्त सचिव, वाणिज्य
विवेक ढांढ - तत्कालीन चेयरमैन रेरा 
निरंजन दास - तत्कालीन आबकारी आयुक्त
कुलदीप शर्मा - तत्कालीन सीईओ,जशपुर
सुरेंद्र कुमार जायसवाल - तत्कालीन संचालक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास केंद्र निमोरा
गौरव द्वेदी- तत्कालीन पीएस
नरेंद्र कुमार दुग्गा
अशोक अग्रवाल - रिटायर
पुष्पा साहू-तत्कालीन सचिव,पीएससी
सुधाकर खलखो-तत्कालीन डायरेक्टर,माटीकला बोर्ड
राजेश सिंह राणा
डीडी सिंह-तत्कालीन सचिव,आदिम जाति
एस प्रकाश-तत्कालीन मिशन संचालक,जल जीवन मिशन
अमृत कुमार खलखो-तत्कालीन सचिव,श्रम
नुपुर राशि-तत्कालीन अपर कलेक्टर
किरण कौशल-तत्कालीन एमडी, विपणन संघ
टी राधाकृष्णन- रिटायर
संजीव कुमार झा-तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर
इफ्फत आरा-तत्कलीन कलेक्टर,सूरजपुर
भुवनेश यादव-तत्कालीन सचिव,उच्च शिक्षा
जीवन किशोर ध्रुव-तत्कालीन सचिव,पीएससी
टामन सिंह-तत्कालीन सचिव,पीएससी

cg news in hindi विष्णु सरकार Chhattisgarh IAS News छत्तीसगढ़ आईएएस कैडर cg news update cg news hindi छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today छत्तीसगढ़ आईएएस अधिकारी से जुड़ी खबर