जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें

Zakir Hussain Chhattisgarh Last Performence : जाकिर हुसैन की छत्तीसगढ़ से जुड़ी कुछ अनोखी यादें हैं। उस्ताद हुसैन ने यहां तबले की ताल पर भगवान शिव का डमरू बजाकर सुनाया था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Zakir Hussain played Shiva Damru to Tabla beat khairagarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Zakir Hussain Chhattisgarh Last Performence : पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर (रविवार देर रात) को निधन हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन की छत्तीसगढ़ से जुड़ी कुछ अनोखी यादें हैं। उस्ताद हुसैन ने यहां तबले की ताल पर भगवान शिव का डमरू बजाकर सुनाया था। यह परफॉर्मेंस भले ही चार साल पुराना हो, पर उस्ताद के उस प्रदर्शन के लोग आज भी दीवाने हैं। 

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

खैरागढ़ में थी उस्ताद की छत्तीसगढ़ की आखिरी परफॉर्मेंस

उस्ताद जाकिर हुसैन 18 दिसंबर 2019 को जाकिर हुसैन खैरागढ़ आए थे। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में जाकिर हुसैन मुख्य अतिथि थे। उन्होने अपने परफॉर्मेंस से समारोह में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उस्ताद ने न सिर्फ भगवान शिव का डमरू बल्कि, भागते हुए हिरण की चाल को भी तबले के जरिए सुनाकर सभी को हैरान कर दिया था। 

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

अस्पताल में ली आखिरी सांस

विश्वविख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे। वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। निधन से 14 दिनों पहले से वे सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि उस्ताद हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

देखें ये Video

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

FAQ

उस्ताद जाकिर हुसैन की छत्तीसगढ़ में आखिरी परफॉर्मेंस कब और कहां हुई थी?
उस्ताद जाकिर हुसैन की छत्तीसगढ़ में आखिरी परफॉर्मेंस 18 दिसंबर 2019 को खैरागढ़ के इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में हुई थी।
उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने तबला प्रदर्शन में क्या अनोखा प्रस्तुत किया था?
उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबले के जरिए भगवान शिव के डमरू की ध्वनि और भागते हुए हिरण की चाल को प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन कब और किस बीमारी के कारण हुआ?
उस्ताद जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में निधन हुआ। वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे और 14 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

cg news in hindi संगीतकार जाकिर हुसैन khairagarh तबला वादक जाकिर हुसैन जाकिर हुसैन Musician Ustad Zakir Hussain cg news update tabla player Zakir Hussain Zakir Hussain CG News cg news today Khairagarh News Chhattisgarh News