NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान

NEET Student Committed Suicide : नीट की परीक्षा के प्रेशर में आकर एक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। बंद कमरे में स्टूडेंट ने फंदे में लटककर सुसाइड कर लिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
NEET student committed suicide by hanging himself written suicide note bhilai

symbolic internet image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEET Student Committed Suicide : नीट की परीक्षा के प्रेशर में आकर एक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। बंद कमरे में स्टूडेंट ने फंदे में लटककर सुसाइड कर लिया। छात्र ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले स्टूडेंट ने एक सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में स्टूडेंट ने लिखा कि, एक सप्ताह से पढ़ाई में इच्छा नहीं है और कोचिंग नहीं जा रहा हूं।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

फांसी लगाकर दे दी जान

फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। छात्र विनीत सिंह पिता बद्रीनाथ (19 साल) मूलतः अनूपपुर का रहने वाला है। पिछले 7 महीने से नीट की तैयारी करने के लिए भिलाई में सेक्टर 10 में किराए के मकान में रहकर दो दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को उसके दोस्त मंदिर दर्शन के लिए गए थे। विनीत घर पर अकेला था। अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब दोस्त घर पहुंचे तो घटना का पता चला।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

FAQ

छात्र ने आत्महत्या क्यों की?
छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि पिछले एक सप्ताह से पढ़ाई में उसकी रुचि नहीं थी और वह कोचिंग भी नहीं जा रहा था। नीट परीक्षा का प्रेशर आत्महत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
घटना कब और कहां हुई?
घटना शनिवार रात की है। छात्र विनीत सिंह ने भिलाई के सेक्टर 10 में स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
छात्र की मूल निवास स्थान और मकान में रहन-सहन की स्थिति क्या थी?
छात्र विनीत सिंह मूल रूप से अनूपपुर का निवासी था। वह पिछले 7 महीने से भिलाई में सेक्टर 10 के एक किराए के मकान में दो दोस्तों के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।

Sunny Leone पति जॉनी सींस के नाम से युवक ले रहा था महतारी वंदन के पैसे

डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से मारपीट कर किया रेप , FIR दर्ज

NEET Exam 2024 cg news update cg suicide case neet exams neet exam latest news chhattisgarh news live today NEET Suicide Case chhattisgarh news in hindi neet exam chhattisgarh news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh suicide case Chhattisgarh News