कांग्रेस का CM आवास घेराव, बघेल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, और धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Congress uproar will surround chhattisgarh CM House
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, और धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हूए।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

गांधी मैदान से सीएम हाउस तक मार्च

प्रदर्शन की शुरुआत दोपहर 2 बजे रायपुर के गांधी मैदान से हुई। सभा के बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे। इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूद रही।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

नशे के खिलाफ बिलासपुर में मैराथन

यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि मंगलवार को बिलासपुर में नशाखोरी के खिलाफ एक मैराथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।

Sunny Leone पति जॉनी सींस के नाम से युवक ले रहा था महतारी वंदन के पैसे

FAQ

यूथ कांग्रेस ने रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव क्यों किया?
यूथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, और धान खरीदी में अव्यवस्था के मुद्दों को लेकर रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गांधी मैदान से मुख्यमंत्री निवास तक मार्च में कौन-कौन नेता शामिल हुए?
गांधी मैदान से मुख्यमंत्री निवास तक हुए मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन दोपहर 2 बजे शुरू हुआ।

डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से मारपीट कर किया रेप , FIR दर्ज

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today CM Vishnu Deo Sai chhattisgarh cm vishnu deo sai cg news update cg news hindi cg news today