फंदे पर लटक गया अन्नदाता, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें...

छत्तीसगढ़ के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
farmer committed suicide bhilai suicide note found
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में भू-माफिया प्रदीप यादव, इंद्रजीत यादव और राहुल सिन्हा का नाम है। पिछले 10 महीने से परिवार न्याय के लिए भटक रहा है, लेकिन अब तक सुसाइड नोट की जांच नहीं हो सकी। मामला जामुल थाना के ढौर गांव का है।

गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी

इस वजह से परेशान था किसान

जुगल किशोर की पत्नी लता बंजारे और मां का भी कहना है कि वो किसी प्रदीप यादव, इंद्रजीत और राहुल सिन्हा नाम के भू-माफिया से परेशान थे। जुगल ने उन लोगों से जमीन का सौदा कर लिया था, लेकिन उन लोगों ने जमीन लेकर पैसा नहीं दिया।

इसके चलते उसने 3 फरवरी 2024 को आत्महत्या कर ली। मृत किसान जुगल किशोर बंजारे के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर केस डायरी के दबा दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान

जेब से सुसाइड नोट बरामद

दरअसल, आत्महत्या की सूचना मिलते ही तत्कालीन थाना प्रभारी प्रदीप कोशले और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जुगल किशोर के लटकते शव की तलाशी ली। पैंट की पिछली जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ।

परिवार ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जुगल किशोर की पत्नी, मां, बड़े भाई, और रिश्तेदारों से बयान लिया। सभी ने यह कहा कि तीनों भू-माफिया के द्वारा जमीन लेकर पैसा ना देने से जुगल परेशान था। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ नहीं की। ​​​​​​

इलाज तक के लिए रुपए नहीं दिए​​​​​​​

जुगल की मां ने बताया कि उसको बवासीर की बीमारी थी। वो उससे काफी परेशान था। एक बार ऑपरेशन कराया उसके बाद भी बीमारी से निजात नहीं मिली। उसने जमीन के पैसों के लिए बिल्डरों से बात की, लेकिन उन्होंने इलाज तक के लिए रुपए नहीं दिए।

कांग्रेस का CM आवास घेराव, बघेल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

6 महीने से FSL में पड़ा है सुसाइड नोट

जामुल पुलिस से मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि तत्कालीन थाना प्रभारी ने मामले में केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्होंने 19 जून 2024 को सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग मिलान के लिए रायपुर स्थित एफएसएल कार्यालय भेजा था। सुसाइड नोट भेजे 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई। सुसाइड नोट में किसकी हैंडराइटिंग लिखी है, इसका भी पता नहीं चल सका।

FAQ

जुगल किशोर बंजारे ने आत्महत्या क्यों की?
जुगल किशोर बंजारे ने भू-माफिया प्रदीप यादव, इंद्रजीत यादव और राहुल सिन्हा द्वारा जमीन का पैसा न देने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की। उन्होंने जमीन का सौदा किया था, लेकिन भू-माफिया ने पैसा नहीं दिया, जिससे वह परेशान थे।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था, और उसका क्या हुआ?
सुसाइड नोट में भू-माफिया प्रदीप यादव, इंद्रजीत यादव और राहुल सिन्हा के नाम लिखे गए थे। यह नोट जुगल किशोर की पैंट की पिछली जेब से बरामद हुआ। जामुल पुलिस ने इसे हैंडराइटिंग मिलान के लिए रायपुर एफएसएल भेजा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं आई।
परिवार ने पुलिस पर क्या आरोप लगाए हैं?
परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने केवल मर्ग कायम कर मामले की जांच रोक दी। आरोपियों से पूछताछ नहीं की गई और सुसाइड नोट की जांच लंबित है। परिवार का यह भी कहना है कि भू-माफिया ने इलाज के लिए भी पैसे नहीं दिए, जिससे जुगल और अधिक तनाव में आ गया।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

chhattisgarh news live today cg news hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today cg news live news Chhattisgarh News