/sootr/media/media_files/2024/12/24/xGdf78FLCK8q7zqWOrH2.jpg)
िस
Trade Expo trading app fraud case mastermind Arun Dwivedi arrested : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड अरुण द्विवेदी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई है। आरोपी ने ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप में निवेश के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया। इस केस में पुलिस छत्तीसगढ़ से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, आतंकियों ने दागे BGL... 2 जवान जख्मी
भोपाल में हेड ऑफिस बनाकर फैलाया जाल
Trade Expo trading app के जरिए अरुण द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी हो अंजाम दिया है। राज्य की पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हेड ऑफिस बनाया था। वहीं, से गिरोह ने पूरा नेटवर्क फैलाया। इस मामले में दुर्ग के रहने वाले शरदचंद्र शर्मा (50) पिता स्व. रिपुदमन शर्मा शर्मा , गरियाबंद के रहने वाले यशवंत कुमार नाग (45 ) पिता स्व. परस राम नाग , बलौदा बाजार के रहने वाले कमलेश साहू (34) पिता गोरे लाल साहू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
फंदे पर लटक गया अन्नदाता, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें...
Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
एजेंटों को मौटा कमीशन, ऐशो- आराम पर भी भारी खर्च
जानकारी के अनुसार Trade Expo trading app के जरिए लोगों को फंसाने के लिए एजेंट रखे गए थे। गिरोह इन लोगों को मौटा कमीशन दिया जाता था। निवेशकों को एक प्रतिशत रोजाना ब्याज दिया जाता था। वहीं, एजेंटों को निवेशित रकम का 10 फीसदी मोटा कमीशन दिया जाता था। इसके अलावा एजेंटों की सुख-सुविधाओं पर भी भारी खर्च किया जाता था। हर महीने भोपाल में गेट टू गैदर होता था। Trade Expo trading app के जरिए छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ तक की ठगी की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अकेले गरियाबंद जिले में ही 5 करोड़ की ठगी की गई है।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को संतोष देवागन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि राजाराम तारक, शरदचन्द्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग एवं अरुण द्विवेदी ने ट्रेड एक्सपो कंपनी में मोटा लाभ का लालच देकर करीबन 4 करोड़ 83 लाख 30 हजार रुपए जमा कराए थे। ये रकम आरोपी वापस नहीं कर रहे हैं।