/sootr/media/media_files/2024/12/24/Yh73kjd0jMvLJsqi3Zn5.jpg)
Naxal Attack In Police Camp : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात जवानों पर बीजीएल दागे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले मेज 2 जवान जख्मी हुए हैं, जिनका कैंप में ही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले हैं।
गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी
बता दें कि, हाल ही में नक्सलियों के गढ़ गोमगुड़ा में सुरक्षबालों का संयुक्त कैंप स्थापित किया गया है। जवान इस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन पर निकल रहे हैं। वहीं सोमवार की रात जवान कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जंगल की तरफ से नक्सलियों ने जवानों पर एकाएक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे, फायरिंग की।
NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान
बीजीएल की चपेट में आए दो जवान
वहीं हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों और बीजीएल का जवाब दिया। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। वहीं नक्सलियों के दागे गए बीजीएल की चपेट में आकर 2 जवान जख्मी हो गए हैं। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कांग्रेस का CM आवास घेराव, बघेल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप