छत्तीसगढ़ BJP मंडल अध्यक्ष चुनाव में विवाद, आपस में भिड़े नेता

छत्तीसगढ़ भाजपा में मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर कई जगह विवाद का मामला सामने आया है। रायपुर के माना मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय के कार्यालय में हंगामा हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Dispute Chhattisgarh BJP Mandal president election raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ बीजेपी में मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर कई जगह विवाद का मामला सामने आया है। रायपुर, गरियाबंद, पेंड्रा और झाखरपारा में कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और हाथापाई की घटना हुई है। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि, अपने मंडल अध्यक्ष का स्वागत सत्कार करते, थपड़ियाते कार्यकर्ता बीजेपी के नीति-रीति का पालन कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, 400 से अधिक मंडल है। थोड़ी बहुत समस्या आती है। प्रदेश में मंडल अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया स्मूथली हुई है। कहीं एक दो घटनाएं होंगी, यह स्वाभाविक है।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

रायपुर कार्यालय में मचा हंगामा

रायपुर के माना मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय के कार्यालय में हंगामा हुआ है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले भीमवंत निषाद को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इसके विरोध में कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे पहुंच गए।

इस दौरान रायपुर ग्रामीण एमएलए मोतीलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सूचना के मुताबिक, अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद फुडहर के सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ भी की गई है।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

गरियाबंद में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसे लेकर विवाद देखने को मिला है। झाखरपारा में पहले उमाशंकर को मंडल अध्यक्ष बनाया, लेकिन बाद में भगवानों बेहेरा का नाम घोषित कर दिया गया। जिससे उनके समर्थकों और समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है।

वहीं, फिंगेश्वर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगवत हरित की बहू मंजुलता हरित को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। उनके नाम का ऐलान होते बैठक में जमकर हंगामा हो गया। एक कार्यकर्ता ने दूसरे कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। कार्यकर्ता मुकेश साहू को मंडल अध्यक्ष बनाने पर सहमति दे रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से यह विवाद हुआ।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

FAQ

छत्तीसगढ़ में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहां-कहां विवाद हुआ है?
छत्तीसगढ़ में रायपुर, गरियाबंद, पेंड्रा और झाखरपारा में बीजेपी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ है। इन स्थानों पर कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और हंगामे की घटनाएं भी हुई हैं।
गरियाबंद और फिंगेश्वर में मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति पर क्या विवाद हुआ?
गरियाबंद के झाखरपारा में पहले उमाशंकर को मंडल अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन बाद में भगवानों बेहेरा का नाम घोषित किया गया, जिससे समर्थक नाराज हो गए। फिंगेश्वर में मंजुलता हरित को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर बैठक में हंगामा हुआ और एक कार्यकर्ता ने दूसरे कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया।
रायपुर में बीजेपी कार्यालय में हंगामे की क्या वजह थी?
रायपुर के माना मंडल अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भीमवंत निषाद को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसके चलते कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नारेबाजी की और फुडहर के सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ भी की।

10 महीने में कम हुईं 34 हजार महतारी, 38000 महिलाओं को नहीं मिला पैसा

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news update cg news hindi CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News