सन्नी लियोनी महातारी वंदन योजना फर्जीवाड़े में ये भी था शामिल,गिरफ्तार

Sunny Leone Mahatari Vandan Yojana fraud : महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस योजना के तहत पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी को लाभार्थी के रूप में दर्ज किया गया था।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Sunny Leone Mahatari Vandan Yojana fraud the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunny Leone Mahatari Vandan Yojana fraud : महतारी वंदन योजना में पूर्व पोर्न स्टार सन्नी लियोनी का नाम शामिल करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। महतारी वंदन योजना के फॉर्म में सनी लियोनी के पति के रूप में पोर्न अभिनेता जॉनी सिंस का नाम लिखा गया था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला था कि यह घोटाला विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है। अब इस फर्जीवाड़े में एक और नाम जुड़ गया है। 

खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया

एक हजार रुपए हर महीने जा रहे थे खाते में

उल्लेखनीय है कि तालुर इलाके में महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस योजना के तहत पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी को लाभार्थी के रूप में दर्ज किया गया था। यही नहीं उनके नाम पर बैंक खाते में हर महीने 1,000 रुपए भी ट्रांसफर किए जाते रहे।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

यह मामला सामने आते ही सरकार के होश उड़ गए। जांच में पता चला कि बैंक खाता किसी और व्यक्ति के नाम से संचालित था, लेकिन योजना के फॉर्म में सनी लियोनी का नाम दर्ज किया गया था। हैरानी की बात यह थी कि फॉर्म में सनी लियोनी के पति के रूप में पोर्न अभिनेता जॉनी सिंस का नाम लिखा गया था।

पहली ही परीक्षा में साय सरकार फेल, अब इस भर्ती पर भी उठे सवाल

एक को नौकरी से निकाला, दो सस्पेंड

मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने फॉर्म जमा कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को सेवा से मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

घोटाले के मास्टर माइंड वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया था। इस बीच पुलिस ने एक और आरोपी नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र इलाके में एक इंटरनेट कैफे चलाता है। वही सन्नी लियोनी के फर्जी फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। 

हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने

FAQ

महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी का नाम क्यों शामिल किया गया था ?
महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी का नाम फर्जीवाड़े के तहत दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही और कुछ आरोपियों की साजिश का परिणाम था।
घोटाले के मुख्य आरोपी कौन हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है ?
इस घोटाले के मास्टरमाइंड वीरेंद्र को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। इसके अलावा, नरेंद्र सेठिया नाम के एक और आरोपी, जो इंटरनेट कैफे चलाता है और फर्जी फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री के लिए जिम्मेदार था, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घोटाले के कारण किन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई ?
मामले के सामने आने के बाद फॉर्म जमा कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को सेवा से मुक्त कर दिया गया, और दो अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

 

cg news in hindi mahtari vandan yojna sunny leone छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना cg news hindi cg news update महतारी वंदन योजना CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज cg news live news Sunny leone