/sootr/media/media_files/2024/12/27/MNVxwHSpQvsruLrCKuDP.jpg)
New police stations will be opened in 14 districts : छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोले जाएंगे। इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। पुलिस मुख्यालय यानी पीएचक्यू ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। PHQ की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक स्थित नूरानी चौकी अब पूरी तरह थाने के रूप में काम करेगी।
खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
इसलिए खोले जा रहे थाने
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही है। जिलों में एसपी सहित रेंज में भी अफसरों को बदला गया है। साय सरकार क्राइम कंट्रोल करने के लिए नए थाने खोलने जा रही है। इससे फील्ड में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही पुलिस के डिसेंट्रलाइजेशन से अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
सन्नी लियोनी महातारी वंदन योजना फर्जीवाड़े में ये भी था शामिल,गिरफ्तार
किराना व्यापारी के घर में गैस सिलेंडर फटा, बच्ची सहित तीन की मौत