किराना व्यापारी के घर में गैस सिलेंडर फटा, बच्ची सहित तीन की मौत

राजनांदगांव के भवरमरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घर में तीनों सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं। मृतकों में 2 साल की बच्ची भी शामिल है।

author-image
Marut raj
New Update
Gas cylinder exploded three died Rajnandgaon the sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gas cylinder exploded in the house of a grocery merchant, three members died in Rajnandgaon : राजनंदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घर में तीनों सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं।

खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार सिलेंडर बलास्ट होने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। हादसा बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार भवरमरा में  भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35) और भावीया सिंह (2) की मौत होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था, जबकि महिला गृहणी थी। 

सन्नी लियोनी महातारी वंदन योजना फर्जीवाड़े में ये भी था शामिल,गिरफ्तार

हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने

FAQ

राजनंदगांव जिले के भवरमरा गांव में क्या घटना हुई है ?
भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के जले हुए शव घर में बरामद हुए हैं। मृतकों में भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35), और भावीया सिंह (2) शामिल हैं।
इस घटना की प्रारंभिक जांच में क्या कारण सामने आया है ?
प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मृतक परिवार के सदस्यों का पेशा क्या था ?
मृतक भगवत सिंह किराना दुकान चलाते थे, जबकि उनकी पत्नी तनु सिंह गृहणी थीं। उनका दो वर्षीय बच्चा भावीया सिंह भी हादसे में मारा गया।

खबर अपडेट हो रही है....

cg news in hindi rajnandgaon news in hindi cg news hindi cg news update CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज राजनांदगांव न्यूज Rajnandgaon News cg news live news