किराना व्यापारी के घर में गैस सिलेंडर फटा, बच्ची सहित तीन की मौत
राजनांदगांव के भवरमरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घर में तीनों सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं। मृतकों में 2 साल की बच्ची भी शामिल है।
Gas cylinder exploded in the house of a grocery merchant, three members died in Rajnandgaon : राजनंदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घर में तीनों सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सिलेंडर बलास्ट होने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। हादसा बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार भवरमरा में भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35) और भावीया सिंह (2) की मौत होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था, जबकि महिला गृहणी थी।
राजनंदगांव जिले के भवरमरा गांव में क्या घटना हुई है ?
भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के जले हुए शव घर में बरामद हुए हैं। मृतकों में भगवत सिंह (40), तनु सिंह (35), और भावीया सिंह (2) शामिल हैं।
इस घटना की प्रारंभिक जांच में क्या कारण सामने आया है ?
प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मृतक परिवार के सदस्यों का पेशा क्या था ?
मृतक भगवत सिंह किराना दुकान चलाते थे, जबकि उनकी पत्नी तनु सिंह गृहणी थीं। उनका दो वर्षीय बच्चा भावीया सिंह भी हादसे में मारा गया।