/sootr/media/media_files/2024/12/28/EYNoA1YPsSOrE3ilLIUo.jpg)
ED raids the house of former Excise Minister Kawasi Lakhma son : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ED ने पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के रायपुर बंगले पर छापा मारा है। इसके साथ ही उनके बेटे के यहां ाभी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने
जिला पंचायत अध्यक्ष हैं लखमा के बेटे
जानकारी के अनुसार काेंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर भी ED की ओर से छापा मारा गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब घोटाले के आरोपों की जांच ईडी की ओर से की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस नेता अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा सहित कई लोग जेल में बंद हैं।
एक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करीब 2100 करोड़ का बताया जा रहा है। इसमें अब छत्तीसगढ़ की तीन शराब निर्माता कंपनियां भी ईडी की रड़ार पर आई हैं। ईडी की ओर से छत्तीसगढ़ की इन शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए स्पेशल कोर्ट में याचिका लगाई गई है।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
शंकराचार्य बोले-मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो
FAQ