शंकराचार्य बोले-मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि - मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Shankaracharya said Dont look Hindus heart  in Mohan Bhagwat body
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वक्त हिंदू धर्म के दो दिग्गज प्रवास पर हैं। एक ओर शंकराचार्य हैं जो 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आरएसएस (राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ) के सरसंघसंचालक मोहन भागवत भी इस वक्त रायपुर प्रवास पर हैं। इस दौरान शंकराचार्य ने मोहन भागवत पर बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि - मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो। 

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस के प्रमुख के मंदिर-मस्जिद बयान पर पलटवार किया। साथ ही नकली शंकराचार्य विवाद पर भी कहा कि, एक आतंकवादी को चार-चार गनर देकर मेरे विरोध में देश-विदेश घूमा जा रहा है। यह सब मोदी जी की प्रश्रय में हो रहा है। क्या आदित्यनाथ योगी, क्या मोदी, मेरे पीछे भूत के समान पड़े हुए हैं।

सेवा, सम्मान और संघ का बल होना जरूरी- शंकराचार्य

पुरी शंकराचार्य जी ने कहा कि यह संघ की लाचारी है कि उनके पास गुरु, गोविंद और ग्रंथ का बल नहीं है। आरएसएस अगर एक भी ग्रंथ अपना लेता तो उसे ग्रंथ बल मिल जाता, इसके बिना उसका स्थान बहुत छोटा है।

उन्होंने कहा कि हिंदू हैं, तभी तक सारी कौम सुरक्षित हैं। अगर हिंदू नहीं रहेंगे, तो इन्हें मार-काट कर भगा दिया जाएगा। हालांकि हिन्दू जब तक पेट और परिवार में ही सीमित रहेगा उनकी दुर्दशा यही होगी। सेवा, सम्मान और संघ का बल होना जरूरी है।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

30 दिसंबर रायपुर में रहेंगे शंकराचार्य

राजधानी रायपुर रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम में पुरी शंकराचार्य 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रहेंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे 31 दिसंबर को शाम पांच बजे में रेलमार्ग से ओडिशा रवाना होंगे। पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत रायपुर प्रवास पर हैं।

BJP का दिल्ली नारा-अब नहीं सहेंगे...छत्तीसगढ़ में हरा चुका कांग्रेस को

FAQ

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने मोहन भागवत के बारे में क्या टिप्पणी की?
शंकराचार्य ने मोहन भागवत पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो।" इसका मतलब यह है कि शंकराचार्य ने संघ प्रमुख की नीतियों और विचारों पर सवाल उठाए और उनका समर्थन नहीं किया।
शंकराचार्य ने आरएसएस और संघ के बारे में क्या कहा?
शंकराचार्य ने कहा कि आरएसएस के पास गुरु, गोविंद और ग्रंथ का बल नहीं है। उनका मानना था कि यदि आरएसएस एक भी ग्रंथ अपनाता, तो उसे अधिक सम्मान मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि संघ को सेवा, सम्मान और बल की आवश्यकता है, और हिंदू धर्म के बिना समाज सुरक्षित नहीं रह सकता।
शंकराचार्य का रायपुर प्रवास कब तक रहेगा और उनका कार्यक्रम क्या है?
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रायपुर में रुकेंगे। वे 31 दिसंबर को ओडिशा के लिए रवाना होंगे। उनका यह प्रवास हिंदू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत है।

नौकरी की मांग कर महिलाओं ने भी कराया मुंडन, न्याय की अंतिम पुकार

छत्तीसगढ़ में शंकराचार्य शंकराचार्य mohan bhagwat latest news Mohan Bhagwat Dr. mohan Bhagwat RSS जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती rss mohan bhagwat Mohan Bhagwat News mohan bhagwat news today