/sootr/media/media_files/2024/12/28/hCHCHDwUKaM8m5r5amEv.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वक्त हिंदू धर्म के दो दिग्गज प्रवास पर हैं। एक ओर शंकराचार्य हैं जो 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आरएसएस (राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ) के सरसंघसंचालक मोहन भागवत भी इस वक्त रायपुर प्रवास पर हैं। इस दौरान शंकराचार्य ने मोहन भागवत पर बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि - मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस के प्रमुख के मंदिर-मस्जिद बयान पर पलटवार किया। साथ ही नकली शंकराचार्य विवाद पर भी कहा कि, एक आतंकवादी को चार-चार गनर देकर मेरे विरोध में देश-विदेश घूमा जा रहा है। यह सब मोदी जी की प्रश्रय में हो रहा है। क्या आदित्यनाथ योगी, क्या मोदी, मेरे पीछे भूत के समान पड़े हुए हैं।
सेवा, सम्मान और संघ का बल होना जरूरी- शंकराचार्य
पुरी शंकराचार्य जी ने कहा कि यह संघ की लाचारी है कि उनके पास गुरु, गोविंद और ग्रंथ का बल नहीं है। आरएसएस अगर एक भी ग्रंथ अपना लेता तो उसे ग्रंथ बल मिल जाता, इसके बिना उसका स्थान बहुत छोटा है।
उन्होंने कहा कि हिंदू हैं, तभी तक सारी कौम सुरक्षित हैं। अगर हिंदू नहीं रहेंगे, तो इन्हें मार-काट कर भगा दिया जाएगा। हालांकि हिन्दू जब तक पेट और परिवार में ही सीमित रहेगा उनकी दुर्दशा यही होगी। सेवा, सम्मान और संघ का बल होना जरूरी है।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
30 दिसंबर रायपुर में रहेंगे शंकराचार्य
राजधानी रायपुर रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम में पुरी शंकराचार्य 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रहेंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे 31 दिसंबर को शाम पांच बजे में रेलमार्ग से ओडिशा रवाना होंगे। पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत रायपुर प्रवास पर हैं।
BJP का दिल्ली नारा-अब नहीं सहेंगे...छत्तीसगढ़ में हरा चुका कांग्रेस को
FAQ
नौकरी की मांग कर महिलाओं ने भी कराया मुंडन, न्याय की अंतिम पुकार