BJP का दिल्ली नारा-अब नहीं सहेंगे...छत्तीसगढ़ में हरा चुका कांग्रेस को

Delhi Assembly Election BJP Campaigning Slogan : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नारा दिया है 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे'। यह नारा 'अऊ नइ सहिबो, बदल के रहिबो' का हिंदी वर्जन है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Ashutosh Dubey BJP Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Delhi Assembly Election BJP Campaigning Slogan : दिल्ली विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की धूम रहने वाली है। दरअसल, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जिस नारे यानी स्लोगन को चुना है, वह छत्तीसगढ़ से ही निकला है।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

बीजेपी के इस नारे ने छत्तीसगढ़ में पार्टी को सफलता दिलाई और कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया। दिल्ली चुनाव में यह नारा कितना कमाल दिखा पाएगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की गूंज सुनाई देगी।  

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

ऐसे बना दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का स्लोगन

आशुतोष दुबे ने द सूत्र को बताया कैसे लिखा नारा

इस सन्दर्भ में द सूत्र की टीम ने बीजेपी के युवा नेता आशुतोष दुबे का इंटरव्यू लिया। युवा नेता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जब विधानसभा चुनाव सिर पर थे, उस वक्त बीजेपी ने एक संगठन बनाया था। यह संगठन चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का काम कर रही थी। प्रदेश की जनता को आम भाषा में साधने के लिए आशुतोष दुबे ने महाकवि दुष्यंत कुमार की कविता (हो गई है पीर पर्वत-सी) का सहारा लिया। इस कविता के अल्फाज (हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए) को आशुतोष ने सीधी भाषा में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लिखा। 

इस तरह बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आशुतोष ने लिखा कि - अउ नइ साहिबो, बदल के रहिबो ( अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे)। आखिर में इस नारे ने छत्तीसगढ़ की सरकार को बदलने में बड़ा किरदार निभाया। आगामी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने फिर से इसी नारा का इस्तेमाल किया है। इसे लेकर आशुतोष का कहना है कि - इस नारे ने छत्तीसगढ़ में तख्ता पलट करने में बहुत सहायता की है। अब यह नारा दिल्ली में भी रंग दिखाएगी।

कौन है आशुतोष दुबे

आशुतोष दुबे छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नारा दिया है 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे'। यह नारा 'अऊ नइ सहिबो, बदल के रहिबो' का हिंदी वर्जन है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 'अऊ नइ सहिबो, बदल के रहिबो' नारा दिया था। इसे लिखा था बीजेपी के युवा नेता आशुतोष दुबे ने। (तैयारी पूरी है, भाजपा जरूरी है) का नारा भी इन्होनें ही लिखा था। 

रात 12 बजे धूमधाम से नहीं कर सकेंगे New Year Party, जानिए वजह

ठीक एक साल पहले इस नारे ने छत्तीसगढ़ की जनता को पार्टी से जोड़ने का काम किया और वह नवा रायपुर में काबिज हुई। दुबे छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के सचिव हैं। इसके साथ ही वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा का महादेव सट्टा से क्या है कनेक्शन ! उठे सवाल

छत्तीसगढ़ न्यूज BJP CG News दुर्ग न्यूज cg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी cg news update cg news hindi दिल्ली विधानसभा चुनाव cg news today cg news live news आशुतोष दुबे बीजेपी छत्तीसगढ़ Ashutosh Dubey BJP Chhattisgarh