रात 12 बजे धूमधाम से नहीं कर सकेंगे New Year Party, जानिए वजह

31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न पार्टी के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है। पार्टी के दौरान एक दिन शराब पिलाने के लिए भी अनुमति मांगी जा रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
not able to have grand New Year party at 12 midnight
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न पार्टी के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है। पार्टी के दौरान एक दिन शराब पिलाने के लिए भी अनुमति मांगी जा रही है। इसके लिए आबकारी विभाग में अर्जी दी गई है। प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी को अनुमति तो दी जा रही है। मगर, म्यूजिक सिस्टम रात 10 बजे बंद करने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं, म्यूजिक सिस्टम बंद न करने की दशा में साउंड इतना धीमा करना होगा, ताकि उसकी आवाज बाहर तक सुनाई न दे।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

 शराब पिलाने के लिए बना नियम

म्यूजिक सिस्टम के साउंड से आसपास रहने वालों को किसी तरह से कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात 12.30 बजे से एक बजे तक शराब पिलाने की अनुमति देने का प्रावधान रखा गया है। मंगलवार को एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेकर जानकारी दी।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

20 जगह बनेंगे चेक प्वाइंट

शहर में नए साल में जिन-जिन बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन सभी की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। चौक-चौराहों पर आइटीएमएस के कैमरों से नजर रखी जाएगी। तीन सवारी या नशे में गाड़ी चलाने वालों की सीधे गाड़ी जब्त की जाएगी।

पुलिस ने शहर के 20 ऐसी जगहों की पहचान कर ली है, जहां नए साल में हुड़दंग मचाया जाता है या युवा वहां पहुंचकर नशा करते हैं। इन सभी जगहों पर इस तरह के लोगों को रोकने के लिए 20 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

FAQ

नए साल की पार्टी के लिए राजधानी में कितने होटलों, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है?
नए साल की पार्टी के लिए राजधानी में 15 से ज्यादा होटलों, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है।
शराब पिलाने और म्यूजिक सिस्टम के लिए क्या नियम बनाए गए हैं?
शराब पिलाने की अनुमति रात 12.30 बजे से 1 बजे तक दी जाएगी। म्यूजिक सिस्टम रात 10 बजे बंद करना होगा। यदि म्यूजिक जारी रखा जाए, तो उसकी आवाज इतनी धीमी करनी होगी कि वह बाहर तक न सुनाई दे।
नए साल के जश्न के दौरान पुलिस ने किस प्रकार की निगरानी और व्यवस्था की है?
बड़े होटलों और रेस्टोरेंट्स में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। चौक-चौराहों पर आइटीएमएस कैमरों से नजर रखी जाएगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों और तीन सवारी के मामलों में गाड़ी सीधे जब्त की जाएगी। शहर में 20 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां हुड़दंग और नशे करने वालों को रोका जाएगा।

रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

Chhattisgarh News CG News New year party will not be held after 12.30 am Permission required for New Year party chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi New Year Party cg news update cg news today