पंडित प्रदीप मिश्रा का महादेव सट्टा से क्या है कनेक्शन ! उठे सवाल

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, दुबई में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव सट्टा घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी सौरभ चंद्राकर नजर आया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
What Pandit Pradeep Mishra connection Mahadev Satta Questions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरसाना विवाद के बाद अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम महादेव सट्टा ऐप मामले में भी आ रहा है। दरअसल, दुबई में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव सट्टा घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी नजर आए थे। इस पर कांग्रेस ने पूछा है कि, प्रदीप मिश्रा खुद बताएं कि वे एप प्रमोटर्स के सम्पर्क में कैसे आए?

रायपुर के सेजबहार में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। इस बीच कांग्रेस ने महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग की है। कांग्रेस ने पूछा है कि, प्रदीप मिश्रा खुद बताएं कि वे एप प्रमोटर्स के सम्पर्क में कैसे आए?

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

आरोपी को भाई कह रहे थे पंडित प्रदीप मिश्रा

इस पर बीजेपी का कहना है कि, कांग्रेसी सनातन धर्म और संस्कृति की बातें तक सुनकर बौखलाने लगते हैं। संतों के कार्यक्रम होने पर कांग्रेस पता नहीं क्यों इतनी बेचैन होती है? दरअसल, दुबई में हुई कथा में पं. प्रदीप मिश्रा पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फूल भी बरसाते दिखे थे। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा था और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हुआ था।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

कथावाचक से कांग्रेस कर रही तीखे सवाल

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर आए हुए हैं, उनका स्वागत है। उन पर श्रद्धा रखने वाले लोग कथा सुनने जाएंगे, लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि, महादेव ऐप के मामले में बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें करती थी।

अब प्रदीप मिश्रा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के आमंत्रण पर दुबई भी गए थे। उनके साथ तस्वीरें भी आई। ऐसे में उनके महादेव एप के प्रमोटर्स के साथ क्या संबंध हैं? कैसे वे दुबई गए? इस बारे में उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। इससे पुलिस को महादेव के अपराधी के बारे में क्लू मिलेगा।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

कांग्रेसी सनातन धर्म विरोधी-बीजेपी

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि, कांग्रेस की रग-रग में सनातन धर्म का विरोध करना है। वह सनातन धर्म और संस्कृति की बातें तक सुनकर बौखलाने लगती है। इसके प्रचार-प्रसार की जब बात होती है, तब कांग्रेस का सनातन विरोधी डीएनए जगजाहिर होने लगता है।

हिन्दू समाज के लाखों लोग किन्हीं सनातनी संत की सभा में आते हैं, चाहे वे पं. प्रदीप मिश्रा हों, चाहे पं. धीरेंद्र शास्त्री हों, उनकी कथा और प्रवचन को सुनते हैं तो कांग्रेस की बेचैनी बढ़ जाती है।

रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप महादेव सट्टा एप केस महादेव सट्टा एप घोटाला छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मामला पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर पंडित प्रदीप मिश्रा विवाद महादेव सट्टा पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़