राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद 528 पदों की भर्ती को निरस्त हो गई है। अब पूरे प्रदेश में निकली 5 हजार से अधिक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की अटकलें चल रही हैं। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि और भी जगहों पर भर्ती की जांच होगी। जहां गड़बड़ी मिलेगी भर्ती निरस्त कर देंगे।
शंकराचार्य बोले-मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो
5 हजार 967 पदों पर हो रही सीधी भर्ती
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 5 हजार 967 पदों पर आरक्षकों की सीधी भर्ती हो रही है। रायपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एक भी जुगाड़ वाला सिलेक्शन नहीं होगा। सारे सिलेक्शन शुध्दता के साथ होंगे। साथ ही कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि इन लोगों को अपनी भर्ती की प्रक्रिया को ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीएससी में जो घोटाला किया, उसकी जांच हुई। उनके लोग जेल के अंदर हैं। अभी और कितने जेल के अंदर जाएंगे, उस पर ध्यान देना चाहिए। शराब घोटाला में लोग अंदर हैं। कैसे कोयला घोटाले में लोग अंदर हैं। इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने
फिर से मिलेगा मौका
गृहमंत्री विजय शर्मा से जब ये पूछा गया कि कुछ लोगों की गलती की वजह से अन्य कैंडिडेट परेशान हो रहे हैं, उनका क्या होगा। जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य व्यक्तियों को अवसर मिलेगा, फिर से वह अवसर पाएंगे और अपना फिर से प्रदर्शन कर पाएंगे।
इसमें यही रास्ता है। आप मुझे यह कहेंगे कि छांटकर जो चार लोग गलती किए हैं, उन्हें निकाल दो और बाकी सब को ठीक कर दो यह यह संभव नहीं है। जिन्होंने ठीक प्रदर्शन किया था, उन्हें फिर से अवसर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी, कंपनी और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
गृहमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी, कंपनी और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर है। इस पूरी घटना से एक सीख लेकर ऐसी जांच अन्य स्थानों पर भी कराई जाएगी। एक-एक सिलेक्शन बिल्कुल क्षमता के आधार पर कराया जाएगा।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
FAQ
छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम