/sootr/media/media_files/2025/01/01/SaaR8gtbAy3J9cDm6eta.jpg)
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कुर्सी छोड़कर बाहर के काम-काज देखने का आदेश दिया। दरअसल, साव ने अधिकारियों की खास बैठक ली थी। इस दौरान साव ने प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका के काम-काज की समीक्षा की। मंत्री ने बैठक में शामिल आईएएस अधिकारियों से सीधे कह दिया कि वो अपने कैबिन से निकलकर फील्ड में काम-काज देखें।
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
अब ढील सहन नहीं...
साव ने इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतते हुए गंभीरता और सक्रियता से प्रतिदिन कार्यों का जायजा लेने को कहा। अरुण साव ने सख्ती बरतते हुए कहा कि, अब किसी भी प्रकार की ढील सहन नहीं होगी।
काम में ढील दिखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश उन्होंने सभी निकाय आयुक्त को दिए हैं। साव ने अफसरों को 1 जनवरी 2025 से नए साल से नई शुरुआत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि सभी अफसर हर वार्ड में जाकर यह देखें कि वहां साफ-सफाई के कैसे हालात है।
New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह
साव ने कहा कि - स्ट्रीट लाइट के क्या हाल हैं, खुद अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करें। इसके साथ ही साव ने अफसरों से कहा कि जहां समस्या है उसे जल्द से जल्द से जल्द ठीक करें। बैठक में आचार संहिता को लेकर भी बात हुई। मंत्री ने 10 जनवरी से पहले अनुकम्पा नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
डीएपी खाद 200 रुपए बोरी हो सकती है महंगी, जनवरी से सब्सिडी होगी खत्म
FAQ
बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम