/sootr/media/media_files/2024/12/30/c7zAXUfAp9YpfuBni0QL.jpg)
BJP MP Bhojraj Nag video goes viral : छत्तीसगढ़ के कांकेर से बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सांसद नाग किसी व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 28 दिसंबर का बताया जा रहा है। उस समय वह रावघाट इलाके के दौरे पर थे।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
सांसद बोले- तेरा बाप बोल रहा हूं
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद भोजराज नाग फोन पर किसी से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान वे कह रहे कि “रे बे, से बात करता है… कौन है बे?” जब सामने वाले शख्स ने पूछा कि आप कौन हैं? तो सांसद नाग ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया कि तेरा बाप बोल रहा हूं। इसके बाद सांसद नाग और सामने वाले के बीच बातचीत और भी तेज हो गई। इस बीच सांसद पास में मौजूद पुलिस अधिकारी को FIR करने के निर्देश दे रहे हैं।
प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
ठेकेदार ने नहीं किया सड़क निर्माण का भुगतान
इस घटना के बाद रावघाट थाने में सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार पर अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने रावघाट इलाके में सड़क निर्माण के काम का भुगतान पिछले एक साल से नहीं किया है। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण सांसद भोजराज के पास पहुंचे थे।
सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10000 रुपए
देखें वायरल वीडियो...
कांकेर सांसद भोजराज नाग के बिगड़े बोल, ठेकेदार को बकी गालियां#Chhattisgarh#BhojrajNag#News#ViralVideo#TheSootr@BJP4CGState@BhojrajNag@BJP4India@narendramodi@INCChhattisgarh@vishnudsai@vijaysharmacgpic.twitter.com/yk21sukTxd
— TheSootr (@TheSootr) December 30, 2024