बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम

BJP MP Bhojraj Nag video goes viral : छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
BJP MP Bhojraj Nag video goes viral the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BJP MP Bhojraj Nag video goes viral : छत्तीसगढ़ के कांकेर से बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सांसद नाग किसी व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 28 दिसंबर का बताया जा रहा है। उस समय वह रावघाट इलाके के दौरे पर थे।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

सांसद बोले- तेरा बाप बोल रहा हूं

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद भोजराज नाग फोन पर किसी से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान वे कह रहे कि “रे बे, से बात करता है… कौन है बे?” जब सामने वाले शख्स ने पूछा कि आप कौन हैं? तो सांसद नाग ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया कि तेरा बाप बोल रहा हूं। इसके बाद सांसद नाग और सामने वाले के बीच बातचीत और भी तेज हो गई। इस बीच सांसद पास में मौजूद पुलिस अधिकारी को FIR करने के निर्देश दे रहे हैं।

प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

ठेकेदार ने नहीं किया सड़क निर्माण का भुगतान

इस घटना के बाद रावघाट थाने में सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार पर अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने रावघाट इलाके में सड़क निर्माण के काम का भुगतान पिछले एक साल से नहीं किया है। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण सांसद भोजराज के पास पहुंचे थे।

सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10000 रुपए

देखें वायरल वीडियो...

cg news in hindi कांकेर न्यूज cg news hindi cg news live cg news update कांकेर भाजपा सांसद भोजराज नाग वीडियो वायरल कांकेर न्यूज इन हिंदी CG News cg news today बीजेपी सांसद भोजराज नाग BJP MP Bhojraj Nag cg news live news
Advertisment