प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला

Man Raped A Boy In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलपसुर जिले से अजीब-गरीब वारदात सामने आई है। एक प्रिंसिपल ने एक लड़के का रेप कर दिया। आक्रोशित पीड़ित ने प्रिंसिपल को जान से मार डाला।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
principal wanted rape boy young man killed him

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 दिन पहले स्कूल के प्राचार्य की खून से सनी लाश उसके ही घर में मिली थी। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि, अप्राकृतिक कृत्य करने से नाराज युवक ने प्रिंसिपल को मौत के घाट उतार दिया।

नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान

मृतक मनोज कुमार चंद्राकर (40 साल) चिल्हाटी स्थित हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। रेलवे स्टेशन में उनकी पहचान आरोपी से हुई थी।


लड़के को घर पर पार्टी करने बुलाया

आरोपी हरीश कुमार पैकरा (24 साल) बलौदाबाजार का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक मनोज चन्द्राकर से उसकी पहचान 23 दिसंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुई थी।

दोनों के बीच दोस्ती होने पर मृतक मनोज चन्द्राकर ने आरोपी हरीश पैकरा को 24 दिसंबर को अपने घर पर पार्टी करने बुलाया था। दोनों ने चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 39 में चिकन खाया और शराब पी।

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला


2 दिन तक बंद घर में पड़ी थी लाश

प्रिंसिपल मनोज कुमार चन्द्राकर ने नशे की हालत में आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य किया। इससे नाराज होकर हरीश ने घर के किचन में रखे तवे से मनोज के सिर पर वार कर दिया हत्या कर दी। 2 दिन तक सूने मकान में लाश खून से लथपथ पड़ी रही।

प्राचार्य की पत्नी और बच्चे परिचित के यहां गए हुए थे। दो दिन से उनकी पत्नी उनके मोबाइल पर कॉल कर रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। गुरुवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया। फोन रिसीव नहीं होने से परेशान होकर उनकी पत्नी अपने भाई को लेकर शाम को घर पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

FAQ

मृतक प्राचार्य की हत्या कैसे हुई?
मृतक प्राचार्य मनोज कुमार चंद्राकर की हत्या उनके घर पर हुई। आरोपी हरीश कुमार पैकरा ने नशे की हालत में मनोज से अप्राकृतिक कृत्य किया। इससे नाराज होकर हरीश ने घर के किचन में रखे तवे से मनोज के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
आरोपी और मृतक के बीच क्या संबंध था?
आरोपी हरीश कुमार पैकरा और मृतक मनोज कुमार चंद्राकर की पहचान 23 दिसंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, और 24 दिसंबर को मनोज ने हरीश को अपने घर पार्टी पर बुलाया था, जहां दोनों ने शराब पी और चिकन खाया।
मृतक की पत्नी को घटना का पता कैसे चला?
मृतक की पत्नी और बच्चे परिचित के यहां गए हुए थे। दो दिन से पत्नी मनोज के मोबाइल पर कॉल कर रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। परेशान होकर उसने अपने भाई के साथ घर जाकर घटना की जानकारी ली। वहां पहुंचने पर उन्हें मृतक की खून से सनी लाश मिली।

मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू

Chhattisgarh News CG News rape case crime news bilaspur crime news bilaspur crime news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg rape case chhattisagrh rape case bilaspur rape case cg news today