/sootr/media/media_files/2024/12/29/r8limibhls01PSt9TaPy.jpg)
file photo
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 दिन पहले स्कूल के प्राचार्य की खून से सनी लाश उसके ही घर में मिली थी। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि, अप्राकृतिक कृत्य करने से नाराज युवक ने प्रिंसिपल को मौत के घाट उतार दिया।
नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान
मृतक मनोज कुमार चंद्राकर (40 साल) चिल्हाटी स्थित हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। रेलवे स्टेशन में उनकी पहचान आरोपी से हुई थी।
लड़के को घर पर पार्टी करने बुलाया
आरोपी हरीश कुमार पैकरा (24 साल) बलौदाबाजार का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक मनोज चन्द्राकर से उसकी पहचान 23 दिसंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुई थी।
दोनों के बीच दोस्ती होने पर मृतक मनोज चन्द्राकर ने आरोपी हरीश पैकरा को 24 दिसंबर को अपने घर पर पार्टी करने बुलाया था। दोनों ने चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 39 में चिकन खाया और शराब पी।
MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला
2 दिन तक बंद घर में पड़ी थी लाश
प्रिंसिपल मनोज कुमार चन्द्राकर ने नशे की हालत में आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य किया। इससे नाराज होकर हरीश ने घर के किचन में रखे तवे से मनोज के सिर पर वार कर दिया हत्या कर दी। 2 दिन तक सूने मकान में लाश खून से लथपथ पड़ी रही।
प्राचार्य की पत्नी और बच्चे परिचित के यहां गए हुए थे। दो दिन से उनकी पत्नी उनके मोबाइल पर कॉल कर रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। गुरुवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया। फोन रिसीव नहीं होने से परेशान होकर उनकी पत्नी अपने भाई को लेकर शाम को घर पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
FAQ
मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू