नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान

11th Class Student Committed Suicide : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गर्लफ्रेंड के नाराज होने से 11वीं के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
angry girlfriend did not agree 11th class student committed suicide bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 11th Class Student Committed Suicide : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गर्लफ्रेंड के नाराज होने से 11वीं के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। अपनी जान देने से पहले स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड को कॉल किया था। इस दौरान स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड को आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी दी फिर, सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूल में पढ़ने वाली एक फ्रेंड के बारे में बताया था। इसके बाद गर्लफ्रेंड उससे नाराज थी। 

रायपुर सिलतरा हिंदुस्तान कॉइल्स में खौलते लावा में जिंदा जले मजदूर


बिहार में रहती है गर्लफ्रेंड

गर्लफ्रेंड स्टूडेंट के बिहार में रहने वाले मामा घर की पड़ोसी है। भिलाई के न्यू कृष्णा नगर निवासी गोपाल साव स्कूल की छुट्टियों में अपने मामा के घर जाता था, तभी उसकी मुलाक़ात पड़ोस की लड़की से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। आखिरी बार गोपाल छट पूजा के समय मामा के घर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूल में पढ़ने वाली दोस्त के बारे में बताया। 

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

गोपाल की बातें सुनकर गर्लफ्रेंड नाराज हो गई। उसने गोपाल से खूब झगड़ा किया। बाद में गोपाल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने गोपाल के मैसेज और कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। इस बात से गोपाल मानसिक रूप से पीड़ित रहने लगा। जब गर्लफ्रेंड ने उसके बातों का जवाब नहीं दिया तो आखिर में गोपाल ने अपनी जान देने की ठान ली। गोपाल ने हले गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया, फिर उसी के सामने फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब


गर्लफ्रेंड से मिलने अक्सर मामा के घर बिहार जाता था छात्र

परिजनों ने बताया कि गोपाल के मामा बिहार के रहने वाले हैं। उनके पड़ोस में ही उसकी गर्लफ्रेंड रहती है। गोपाल छुटिट्यों में वहां चला जाता था। छठ पर्व पर भी वह गया था, जहां बातचीत के दौरान गोपाल ने क्लास में पढ़ने वाली सहपाठी छात्रा के बारे में बता दिया। इसके बाद से दोनों के विवाद शुरू हो गया।

FAQ

स्टूडेंट ने अपनी जान क्यों दी?
11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट गोपाल साव ने गर्लफ्रेंड के नाराज होने की वजह से अपनी जान दे दी।
गोपाल की गर्लफ्रेंड क्यों नाराज थी?
गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूल में साथ में पढ़ने वाली दोस्त के बारे में बताया था। इस बात से उसकी गर्लफ्रेंड नाराज थी।
गोपाल की गर्लफ्रेंड कहां रहती है?
गोपाल की गर्लफ्रेंड बिहार की रहने वाली है। वह उसके मामा के पड़ोस में ही रहती है।

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला

Chhattisgarh News CG News Bhilai News Durg-Bhilai News Suicide Case chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh suicide case cg news update cg news hindi cg suicide case cg news today