रायपुर सिलतरा हिंदुस्तान कॉइल्स में खौलते लावा में जिंदा जले मजदूर

5 workers died in Raipur Silatra factory : छत्तीसगढ़ के सिलतरा में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड के प्लांट बड़ा हादसा हुआ है। क्रेन से खौलते लावा में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में बिलासपुर का युवक शामिल है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
5 workers died in Raipur Silatra factory the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

5 workers died in Raipur Silatra factory  : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिलतरा स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट में क्रेन से खौलते लावा में गिरने से 2 मजदूर जिंदा जल गए। हादसा शनिवार देर रात हुआ। 

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

5967 कांस्टेबल पदों पर भर्ती हो सकती है निरस्त, गृहमंत्री का बड़ा बयान

क्रेन टूटने से हुआ हादसा

सिलतरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालेश्वर लहरे के अनुसार रात 12.30 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए।

मृतकों में एक बिलासपुर का युवक

प्लांट में खौलते लावा में झुलसकर ऑपरेटर की मौत हो गई।

लहरे के अनुसार क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर्स के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतकों में ​​​​एक मजदूर जितेंद्र श्रीवास (32) बिलासपुर का रहने वाला था। वहीं, दूसरा मजदूर सोनू राय (30) बिहार का रहने वाला था। दोनों ही क्रेन ऑपरेटर थे। 

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए और बम

ED छापे के पहले ही कांग्रेस नेता घर से गायब , शराब घोटाले में कार्रवाई

FAQ

रायपुर के सिलतरा में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में क्या हादसा हुआ ?
प्लांट में क्रेन से खौलते लावा में गिरने से 2 मजदूर जिंदा जल गए। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ।
हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में हादसा कैसे हुआ ?
हादसा तब हुआ जब क्रेन में गर्म लोहे के लावे को ट्रांसफर किया जा रहा था। इस दौरान क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई, जिससे दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए।
हादसे में मारे गए मजदूर कौन थे और कहां के रहने वाले थे ?
मृतकों में जितेंद्र श्रीवास (32) बिलासपुर का निवासी था और सोनू राय (30) बिहार का निवासी था। दोनों ही क्रेन ऑपरेटर थे।

 

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News raipur news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news