/sootr/media/media_files/2025/01/01/E0DIpn8P3n9QlzbxzVUM.jpg)
Cyber Hacking Course NIT Raipur : साइबर क्राइम, हैकर्स...ये कुछ शब्द हैं जो इन दिनों सुनाई और पढ़ाई दे रहे हैं। साइबर क्राइम के पीछे हैकर का ही दिमाग होता है। वही पूरी वारदात का मास्टर माइंड होता है। हैकर भी दो तरह के होते हैं। इनमें एक हैकर होता है, जो समाज के हित में काम करता है। इसे एथिकल हैकर बोलते हैं। दूसरा वह हैकर होता है, जो समाज को अर्थिक व अन्य रूप से नुकसान पहुंचाता है। एनआईटी रायपुर की ओर से एथिकल हैकिंग सिखाई जा रही है।
कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन
डेढ़ महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा
एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सर्टिफिकेट कोर्स लाया गया है। इसके तहत 6 जनवरी से 7 मार्च 2025 तक साइबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) विषय पर हाइब्रिड मोड में 45 दिन के सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
यह रहेगा कोर्स का शेड्यूल
इसमें 13 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक डेटा साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन पर 15 दिन की ऑनलाइन कार्यशाला, और 27 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक एथिकल हैकिंग एंड डिजिटल फोरेंसिक्स पर 15 दिन की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
शाम को संचालित की जाएंगी क्लास
कोर्स में भाग लेने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर दिन शाम 5 बजे के बाद क्लास संचालित की जाएंगी। इससे होगा ये कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स इस कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ उठा सकेंगे।
एलन मस्क की टेस्ला के नाम कैथरीन करोड़ों लेकर भागी, कंपनी का एप बनाया
यह रहेगा सिलेबस में
यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा में रुचि रखने वालों को सुरक्षा संवेदनशीलताओं, शोषणों और डिजिटल फोरेंसिक्स को कानूनी और नैतिक तरीके से पहचानने की ट्रेनिंग देने पर केंद्रित होगी। इसके विषयों में फोरेंसिक जांच, ओएसएनआईटी टूल्स, पेनिट्रेशन टेस्टिंग आदि शामिल हैं।
BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए
FAQ