एलन मस्क की टेस्ला के नाम कैथरीन करोड़ों लेकर भागी, कंपनी का एप बनाया

Elon Musk Tesla Company App Fraud : कंपनी ने शुरुआत में 550 रुपए लिए। प्रतिदिन 23 रुपए रिटर्न के रूप में दिए गए। करीब 45 दिन में पैसा डबल होने पर लोग लालच में फंसते गए और लाखों रुपए तक जमा कर दिए।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Elon Musk Tesla Company App Fraud the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Elon Musk Tesla Company App Fraud : एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। करीब 1500 लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। टेस्ला कंपनी का एप बनाए जाने से पहले गिरोह ने एक अन्य नामी विदेशी कंपनी के नाम पर भी एप बनाया था। ठगी गिरोह की सरगना कैथरीन नाम की महिला थी। 

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

केला और संतरे से लोगों को फंसाया

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरिया और MCB जिले में करीब 1500 लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। सैनलुकर कंपनी के एप के नाम पर लोगों से केला और संतरे जैसे फलों के नाम पर निवेश कराया गया। शुरुआत में उन्हें अच्छा रिटर्न मिला, लेकिन बाद में एप बंद हो गया। इसके बाद ठगों ने टेस्ला के नाम पर भी एप बनाया है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

कैथरीन से अब बात ही नहीं हो पा रही

निवेशक गौरव जायसवाल और दासन सिंह के अनुसार कंपनी के टीम लीडर ऑनलाइन मीटिंग लेते थे।कंपनी की संचालक कैथरीन नाम की महिला थी। यह निवेशकों को जवाब भी देती थी। कैथरीन ने कहा कि क्रिसमस और छुट्टियों के कारण रिफंड नहीं हो पा रहा है। छुट्टियां समाप्त होने के बाद निकासी हो जाएगी। अब उनके पैसे फंसे गए हैं, कैथरीन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। ठगी के शिकार लोगों ने बैकुंठपुर SP कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

Whatsapp इन हैंडसेट्स पर 2025 से नहीं चलेगा, ऐसे चेक करें अपना मोबाइल

45 दिन में हो रहा था पैसा डबल

जानकारी के अनुसार शुरू में 550 रुपए पर डेली 23 रुपए 10 पैसे की इनकम होती थी। करीब 45 दिन में रुपए डबल हो रहे थे। मोटा मुनाफा देखकर लोगों ने निवेश की रकम बढ़ती गई। निवेशकों के अनुसार जिस कंपनी के नाम पर ठगी की गई है, वह स्पेन की है। कई देशों में फलों का कारोबार करती है। सेनलुकर कंपनी यूरोप में रजिस्टर्ड है। अपने ब्रांड के नाम पर फल बेचती है।

इस तरह बनाया गया शिकार

जानकारी के अनुसार कोरिया और एमसीबी जिले में सेनलुकर कंपनी का ठगी का कारोबार वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से किया गया। वॉट्सएप के माध्यम से ही लोगों को APK लिंक भेजे गए और एप डाउनलोड कराया गया। दो ग्रुपों में दोनों जिलों के करीब 1500 से अधिक सदस्य थे।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

कंपनी ने शुरुआत में सदस्यता के लिए 550 रुपए लिए। प्रतिदिन 23 रुपए  रिटर्न के रूप में दिए गए। अच्छा रिटर्न मिलने पर लोगों ने तीन हजार, 7 हजार, 10 हजार, 17 हजार और 25 हजार रुपए के स्कीम में निवेश करते गए। अधिकांश निवेशकों ने एक लाख रुपए या इससे ज्यादा की राशि निवेश की है। सेनकुलर एप बंद होने के बाद निवेशकों को एक और एप में निवेश करने के लिए कहा जा रहा है। नया ऐप टेस्ला कंपनी के नाम पर बनाया गया है। यह एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी है।

FAQ

टेस्ला कंपनी के नाम पर ठगी का यह मामला कहां सामने आया है और कितने लोगों को शिकार बनाया गया है ?
यह ठगी का मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया और MCB जिलों में सामने आया है। ठगों ने करीब 1500 लोगों को शिकार बनाया और 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की।
ठगों ने निवेशकों को कैसे फंसाया ?
ठगों ने सेनलुकर कंपनी और बाद में टेस्ला कंपनी के नाम पर एप्स बनाए। शुरुआत में 550 रुपये से सदस्यता शुल्क लेकर रोजाना 23 रुपये रिटर्न दिया गया। बाद में मोटा मुनाफा दिखाकर लोगों को 3,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।
ठगी के इस मामले में कौन प्रमुख आरोपी है, और निवेशकों की शिकायत क्या है ?
ठगी गिरोह की प्रमुख आरोपी कैथरीन नाम की महिला है। निवेशकों का कहना है कि शुरुआत में कैथरीन ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिए निवेशकों से संपर्क करती थी। लेकिन अब वह संपर्क में नहीं है, और निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Elon Musk company Tesla इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला Elon Musk एलन मस्क Elon Musk again number one Elon Musk Announcement Tesla टेस्ला cg news in hindi Tesla Autopilot Tesla CEO Elon Musk cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live