Whatsapp इन हैंडसेट्स पर 2025 से नहीं चलेगा, ऐसे चेक करें अपना मोबाइल

WhatsApp यूज़र्स के लिए खास खबर है। अगर आप पुराने हैंडसेट वाले मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको अब नया मोबाइल लेना होगा या फिर अपने मोबाइल का सिस्टम अपडेट करवाना होगा।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Whatsapp will no longer work on old phones
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

WhatsApp यूज़र्स के लिए खास खबर है। अगर आप पुराने हैंडसेट वाले मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको अब नया मोबाइल लेना होगा या फिर अपने मोबाइल का सिस्टम अपडेट करवाना होगा। नए साल से लाखों यूजर्स के लिए यह ऐप बंद हो जाएगी। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उन यूजर्स में कहीं आप भी तो शामिल नही हैं।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

दरअसल, 1 जनवरी से WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली WhatsApp लगभग हर साल पुराने मोबाइल के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देती है। इसकी वजह यह है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपेटिबल नहीं होते।

इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp बंद करेगी सपोर्ट

कंपनी के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित एंड्रॉयड के पुराने वर्जन यूज करने वाले यूजर्स होंगे। रायपुर के श्रीराम मोबाइल स्टोर के संचालक संकल्प द्विवेदी ने बताया कि, अगर कोई अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करता है तो वह नए साल से WhatsApp नहीं चला पाएगा। यह वर्जन 10 साल पहले आया था और यह मेटा AI जैसे फीचर को सपोर्ट नहीं करता। इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp की सर्विस यूज करनी है तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन खरीदना पड़ेगा।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

इन फोन में चलना बंद हो जाएगी WhatsApp

1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-
LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014
Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V

ऐसे चेक करें अपना मोबाइल

- पहले सेटिंग पर जाएं
- इसके बाद अबाउट डिवाइस ओपन करें 
- अबाउट डिवाइस ओपन करते ही आपको दिखाई देगा कि इसमें मोबाइल मॉडल के प्रोसेसर, मॉडल और मोबाइल वर्सन का जिक्र किया है।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

FAQ

WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए कब सपोर्ट बंद कर रही है?
WhatsApp 1 जनवरी 2025 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है। इससे एंड्रॉयड के KitKat वर्जन और कुछ पुराने फोन प्रभावित होंगे।
कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp का सपोर्ट बंद होगा?
WhatsApp, एंड्रॉयड के KitKat वर्जन (Android 4.4) और उससे पुराने वर्जन पर सपोर्ट बंद कर देगी। यह वर्जन 10 साल पुराना है और नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपेटिबल नहीं है।

 

New Year Party के लिए 24 क्लब-रिसॉर्ट में ड्रिंक सर्व,ये है एंट्री फीस

Changes in WhatsApp मेटा कंपनी new whatsapp update New service of WhatsApp trending smartphone new option WhatsApp users New feature in WhatsApp whatsapp mobile Change in WhatsApp 5G mobile service in India 5G mobile service smartphone