New Year Party के लिए 24 क्लब-रिसॉर्ट में ड्रिंक सर्व,ये है एंट्री फीस

नए साल के जश्न में डूबने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तैयार है। रायपुर के होटल्स और रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
24 club and resort serve drink at new year celebration

file photo

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नए साल के जश्न में डूबने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तैयार है। रायपुर के होटल्स और रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है। रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, करीब 24 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही परमिशन दी गई है।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू

नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया है। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू है। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई है। यहां भी अलग-अलग एंट्री चार्ज है। इसी के साथ पार्टी में गोवा की फेमस डीजे होली सी आ रही है।

New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह


Elevate 2025

कहां: होटल हयात
स्पेशलः डीजे वेब और जयेस कलेक्टिव बैंड, अनलिमिटेड फूड और लक्की ड्रॉ से गोवा की टिकट।
टाइमः 8 बजे से, एंट्री: कपल एंट्री 10 हजार

Midnight Magic

कहां: होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल
स्पेशल: डीजे एन वाय एक्स, गाला डिनर
टाइमः 8 बजे से, एंट्री: 5500 कपल एंट्री

Biggest new year party
कहां: होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट
स्पेशलः नवनीत तिवारी लाइव शो एंड डीजे तन्मय, किड्स जोन, फूड
टाइमः 8 बजे से, एंट्री: कपल एंट्री 10 हजार प्लस टैक्स

Celebrations at Neon Nights

कहां: होटल सयाजी
स्पेशलः लाइव म्यूजिक बॉलीवुड नाइट, इलेक्ट्रिफाइंग डीजे, सिग्नेचर बुफे
टाइमः 8 बजे से, एंट्री: 5000 प्लस कपल एंट्री

डीएपी खाद 200 रुपए बोरी हो सकती है महंगी, जनवरी से सब्सिडी होगी खत्म

DJ Night

कहां: होटल सेलिब्रेशन
स्पेशल: गाला डिनर, लाइव म्यूजिक, डांस, स्पेशल बुफे
टाइमः 8 बजे से, एंट्री: 1499 स्टाटिंग एंट्री

New year FIESTA

कहां: मुहूर्त होटल एंड रिसॉर्ट
स्पेशल: डीजे रिजवान एंड बॉलीवुड सिंगर जैसलीन, अनलिमिटेड गाला डिनर,
टाइमः 7 बजे से, एंट्री: कपल पास 6999 स्टार्ट

Eve Party

कहां: 36 क्लब
स्पेशल: डीजे स्टारक परफॉरमेंस, अनलिमिटेड फूड टाइमः 8 बजे से, एंट्री: 2400 प्लस कपल एंट्री

INTO THE VOID

कहां: हुकुम्स ललित महल
स्पेशल: परफॉर्मेंस बाँय सिल्वर पांडा, स्विस, यूफोरिया, अनलिमिटेड फूड, फन
टाइम: 30-31 दिसंबर, 8 बजे से, एंट्री: 2699 अर्ली बर्ड एंट्री (पहले बुकिंग पर डिस्काउंट)

बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम

cg news in hindi raipur news in hindi chhattisgarh news update cg raipur news cg news update Raipur News Chhattisgarh news today CG News cg news today new year 2025 Chhattisgarh News
Advertisment