नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार

Telangana Border Naxalite Training Camp : नक्सल संगठन में भर्ती होने वाले नए लड़ाकों को ट्रेनिंग कैंप में गुरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती थी। जवानों पर हमला करना, उन्हें एंबुश में फंसाना, बम प्लांट करना सिखाया जाता था।

author-image
Marut raj
New Update
Telangana Border Naxalite Training Camp the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Telangana Border Naxalite Training Camp : फोर्स ने नक्सलियों के बड़े ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया है। यहां खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन तथा नए लड़ाकों को फाइट के लिए तैयार किया जाता था। यह कैंप छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित माओवादियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने भट्टिगुड़ा में था। यहां पर अब फोर्स का कब्जा है।

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

जवानों पर हमला, एंबुश में फंसाना, बम प्लांट करना सिखाते थे

नक्सलियों के कोर इलाके यानी सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में जवान पहुंच गए हैं। बुधवार को बस्तर की कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग करते हुए तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित भट्टिगुड़ा इलाके में पहुंचे। यहां नक्सलियों ने अपना स्थाई ट्रेनिंग कैंप बना रखा था। जवानों को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुदर्शन का विशाल कंक्रीट का स्मारक मिला।

नक्सल संगठन में भर्ती होने वाले नए लड़ाकों को यहां गुरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती थी। जवानों पर हमला करना, उन्हें एंबुश में फंसाना, बम प्लांट करना, फोर्स की गोली का शिकार हुए साथियों को लेकर मौके से निकले के गुर सिखाए जाते थे।

CG Breaking : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म

दर्जनों झोपड़ी मिलीं, जिसमें नक्सली रहते थे

ट्रेनिंग के लिए बांस का पूरा सेटअप बना रखा था। करीब डेढ़ एकड़ के इलाके में इनका ट्रेनिंग कैंप था। बताया जा रहा है कि जब जवान यहां पहुंचे तो नक्सली भाग निकले। इसके बाद जवानों ने नक्सलियों का स्मारक और ट्रेनिंग कैंप तोड़ दिया।

डिप्टी कलेक्टर का 25 साल का बेटा ईयरबड्स के चक्कर में डैम में डूबा,मौत

 

नक्सलियों की बटालियन नंबर एक सबसे मजबूत टीम है। पहले इस टीम का कमांडर हिड़मा हुआ करता था। हिड़मा को अब सेंट्रल कमेटी में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद इसकी जिम्मेदारी नक्सली देवा पर है।

वहीं हिड़मा और देवा की इस बटालियन में ऑटोमैटिक वेपंस से लैस करीब 250 से 300 नक्सली हैं। पहले यह संख्या करीब 400 के करीब थी, लेकिन अब नक्सली कमजोर हुए हैं।

सांसद चंद्रशेखर आजाद रायपुर सेंट्रल जेल में... बलौदा बाजार हिंसा केस

FAQ

फोर्स ने नक्सलियों के किस ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया और यह कहाँ स्थित था ?
फोर्स ने नक्सलियों के बड़े ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया, जो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित माओवादियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने भट्टिगुड़ा में था।
नक्सली ट्रेनिंग कैंप में नए लड़ाकों को क्या सिखाया जाता था ?
नक्सली ट्रेनिंग कैंप में नए लड़ाकों को जवानों पर हमला करना, एंबुश में फंसाना, बम प्लांट करना, और गोली का शिकार हुए साथियों को मौके से निकालने के गुर सिखाए जाते थे।
भट्टिगुड़ा इलाके में नक्सलियों की बटालियन के बारे में क्या जानकारी मिली है ?
भट्टिगुड़ा इलाके में नक्सलियों की बटालियन नंबर एक की ट्रेनिंग कैंप था, जिसका पहले कमांडर हिड़मा था, अब इसकी जिम्मेदारी नक्सली देवा के पास है। इस बटालियन में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस 250 से 300 नक्सली हैं।

 

छत्तीसगढ़ नक्सलियों के खिलाफ अभियान naxal encounter in chhattisgarh-telangana border Telangana Border Anti Naxal operation in Chhattisgarh Anti Naxal operation bastar naxal news छत्तीसगढ़ नक्सल हमला छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सल पीड़ित छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज