CGMSC Scam : 400 करोड़ के घोटाले में इन 6 अफसरों से होगी पूछताछ

CGMSC Scam Mokshti Corporation acb eow investigation : ACB ने CGMSC के सबसे बड़े सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब CGMSC के अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CGMSC Scam Mokshti Corporation acb eow investigation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGMSC Scam Mokshti Corporation acb eow investigation : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन ( CGMSC ) में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच ACB/EOW ने तेज कर दी है। हाल ही में ACB ने CGMSC के सबसे बड़े सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। इसे कोर्ट ने 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

इन अफसरों के नाम पूछताछ के लिए भेजे

 ACB - EOW की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, जांच का दायरा बढ़ाते हुए ACB-EOW ने 6 अधिकारियों से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से नियम 17 ए के तहत अनुमति मांगी है। ACB-EOW अधिकारी ने मीनाक्षी गौतम, वसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, क्षिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और आनंद राव के नाम पूछताछ के लिए भेजे हैं। सभी अधिकारी CGMSC में डेपुटेशन पर तैनात रहे हैं या वर्तमान में पदस्थ हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी विधायक की बेटी की राजनीति में एंट्री, चुनावी मैदान में उतरीं

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन ने जनवरी 2022 से 21 अक्टूबर 2023 तक अरबों रुपए की खरीदी मोक्षित कार्पोरेश और सीवी कार्पोरेशन से की। मेडिकल कार्पोरेशन के अफसरों ने 300 करोड़ रुपए के रीएजेंट खरीद लिए, ताकि कंपनी के पास उपलब्ध केमिकल की एक्सपायरी नजदीक न आ जाए। अफसर और कंपनी के बीच की इस गठजोड़ का खुलासा 22 जनवरी 2025 को EOW की FIR से हुआ। छह पेज की इस एफआईआर में ईओडब्ल्यू ने अफसर और कंपनी की गड़बड़ियों का डिटेल जिक्र किया है।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में लगाया CCTV कैमरा

 

अनुमान के मुताबिक सरकार पर करीब 411 करोड़ का बोझ पड़ा है। एजेंसी अब इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। हाल ही में एसीबी और ईओडब्लयू ने मोक्षित कार्पोरेशन के दफ्तर पर छापा मार कार्रवाई की थी। इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था।

 

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

FAQ

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन (CGMSC) के घोटाले में किसे गिरफ्तार किया गया है ?
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन (CGMSC) के घोटाले में मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
ACB और EOW ने किन अधिकारियों से पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है ?
ACB और EOW ने मीनाक्षी गौतम, वसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, क्षिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और आनंद राव से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।
CGMSC के अफसरों ने 300 करोड़ रुपए के किस सामान की खरीदी की थी और इसका उद्देश्य क्या था ?
CGMSC के अफसरों ने 300 करोड़ रुपए के रीएजेंट्स की खरीदी की थी, ताकि कंपनी के पास उपलब्ध केमिकल की एक्सपायरी नजदीक न आ जाए।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Action of ACB and EOW in Chhattisgarh cg news in hindi छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today cg news live news cg news live CGMSC Scam