ओडिशा से ला रहे थे करोड़ों की चांदी , चेकिंग के समय गिरफ्त में फंसे

Sarangarh Bilaigarh District Police checking and caught silver : पुलिस ने कार से 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दाेनों आरोपी राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Sarangarh Bilaigarh District Police checking and caught silver the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sarangarh Bilaigarh District Police checking and caught silver : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में वाहन चेकिंग के दौरान सरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हुंडई वैन्यू कार से 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दाेनों आरोपी राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

ओडिशा की तरफ से आ रही थी कार

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ओडिशा की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार को रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम पप्पू साहू (26), पिता स्व० मंषाराम साहू, विश्वकर्मा चौक साहू पारा, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम रामरूची पटेल (38), पिता जगन्ननाथ पटेल न्यू संतोषी नगर मुजगहन, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया। जब पुलिस ने वाहन चेकिंग की बात की तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे।

 

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपए

वाहन की तलाशी लेने पर अलग-अलग रंगों के छोटे-बड़े बैग में चांदी के गहने मिले। 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने कार और गहने जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

ये खबर भी पढ़ें... स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में लगाया CCTV कैमरा

FAQ

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने कितनी चांदी बरामद की है ?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 212 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपए है।
आरोपी कौन-कौन थे और उनका क्या पता चला ?
आरोपी पप्पू साहू (26) और रामरूची पटेल (38) थे, दोनों रायपुर के रहने वाले हैं। वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया था।
पुलिस ने चांदी के गहनों को कहां से जब्त किया ?
पुलिस ने सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार से चांदी के गहने जब्त किए, जो अलग-अलग रंगों के छोटे-बड़े बैग में रखे हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी विधायक की बेटी की राजनीति में एंट्री, चुनावी मैदान में उतरीं

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News silver cg news in hindi चांदी cg news hindi cg news today cg news live news cg news live