Delhi Election Result Live : BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, दिल्ली में जीत पर कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव का फैसला आज हो जाएगा, वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि इस चुनावी दौड़ में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे। बता दें कि दिल्ली की सत्ता में भाजपा ने 27 साल बाद वापसी की है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें हासिल कीं हैं। वहीं, AAP के हिस्से केवल 22 सीटें आईं।

-------------

अब विपक्ष की भूमिका निभाएंगे- AAP की हार के बीच केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि है। विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई। मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।"

 -------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आप की हार के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्हेंने कहा, 10 साल में हमने कई काम किए, अब विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है, जबकि भाजपा 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। कई सीटों पर हार-जीत का फैसला हो चुका है। इस चुनावी नतीजों के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिना विभाग की अनुमति के कोई भी फाइल, दस्तावेज़ या कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय परिसर से बाहर नहीं ले जाया जाएगा। यह कदम प्रशासनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संवेदनशील जानकारी के लीक होने से बचाने के लिए उठाया गया है।

 

-------------------------------------------------------------------------------------

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज हारे

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली की मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे। ऐसे में आप को लगातार झटके मिल रहे हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------

कालकाजी विधानसभा से आतिशी को मिली जीत, BJP के रमेश बिधूड़ी हारे

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से AAP के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा, BJP के उमंग बजाज ने जीत दर्ज की है

-------------------------------------------------------------------------------------

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। वहीं बीजेपी के प्रवेश वर्मा को मिली जीत है।

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से हार गए हैं। भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों के अंतर से हराया है। इस हार के साथ सिसोदिया के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में BJP 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। चंद घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार BJP 70 में से 45 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। BJPने इससे पहले 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी, जब उसने 49 सीटों पर जीत हासिल की थी और पांच वर्षों में तीन मुख्यमंत्रियों को नियुक्त किया था।

चुनावी नतीजों के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने AAP के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "और लड़ो आपस में..."।

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर 60.54% मतदान दर्ज किया गया था। चुनाव के बाद 14 एग्जिट पोल जारी हुए थे, जिनमें से 12 ने भाजपा की जीत का अनुमान जताया था, जबकि 2 पोल्स ने केजरीवाल की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की थी।

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बैलट वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब EVM से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में BJP 42 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। रुझानों के अनुसार, BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है।  

चुनाव आयोग ने 69 सीटों के रुझान जारी किए हैं, जिनके अनुसार BJP 41 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) 28 सीटों पर आगे चल रही है। आयोग के रुझानों में भी BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे हो गए हैं। फिलहाल कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं। 

-------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के नतीजों का फैसला होगा। वोटों की काउंटिंग तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 जिलों के 19 मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है। सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई में अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेंगे या फिर बीजेपी 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म कर पाएगी। कांग्रेस भी, जो पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई है, इस बार वापसी की उम्मीद कर रही है। बता दें कि राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे। कुल 60.54% वोट पड़े थे। वहीं 

19 केंद्रों पर मतगणना की व्यवस्था  

शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में दो-दो केंद्र स्थापित किए गए हैं। नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के लिए कुल 5,000 कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, इस चुनावी दौड़ में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

एग्जिट पोल्स क्या कहते हैं

मतगणना से पहले जारी एग्जिट पोल्स के नतीजे बताते हैं कि इस बार बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने के करीब है। 13 में से 11 एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। यदि यह सच होता है, तो यह दिल्ली की राजनीति में एक नया इतिहास होगा। हालांकि, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने एग्जिट पोल्स को खारिज कर दिया है और फिर से AAP की सरकार बनने का दावा किया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Feb 08, 2025 11:37 IST

    पीएम मोदी शाम 7 बजे BJP कार्यालय जाएंगे

    दिल्ली चुनाव में BJP की बढ़त के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रही है क पीएम मोदी शाम को 7 बजे BJP कार्यालय पहुंचेंगे।



  • Feb 08, 2025 10:14 IST

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी काउंटिंग सेंटर पर पहुंचीं

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा महारानी बाग काउंटिंग सेंटर पर पहुंचीं। दोनों फिलहाल भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं। चुनावी रुझानों में दोनों नेताओं की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।



  • Feb 08, 2025 08:45 IST

    शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे

    Delhi Election Result Live: शुरुआती रुझानों में BJP 30, AAP 24 सीटों पर आगे। वहीं नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी सीट से आतिशी फिलहाल पीछे चल रहे हैं। चुनावी रुझानों में इन प्रमुख उम्मीदवारों की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

     



National News delhi election 2025 Arvind Kejriwal दिल्ली विधानसभा चुनाव narendra modi delhi election news delhi election result दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल delhi election exit poll दिल्ली चुनाव Rahul Gandhi